RAIPUR NEWS. आतंकवाद और नक्सलवाद पर पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच बयानबाजी पर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस भाजपा के नेता एक दूसरे पर तंज कस रहे हैं । पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत ने कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला बोला तो कांग्रेस नेता धनेंद्र साहू ने खरगे के बयान का समर्थन करते हुए नजर आए।
ये भी पढ़ेंः Chrome यूजर्स का झटका… Android अब Google से अलग होगा, पढ़ें पूरी खबर
खरगे के बयान पर पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत का कहना है कि खड़गे जी वरिष्ठ नेता है। उन्हें बोलने से पहले अपनी पार्टी की तरफ झांक लेना चाहिए । आजादी से लेकर आज तक कांग्रेस पार्टी ने समाज को बांटने का काम किया है। जाति वर्ग के हिसाब से बांट कर पॉलिटिकल रोटी सेंकने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया है । मोदी-योगी के दौर में दंगे बंद हो गए हैं, आज किसी की हिम्मत नहीं दंगे करने की, इसे कहते हैं लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करना । मूणत का कहना है कि शहरी नक्सलियों के साथ कांग्रेस जिस तरीके से व्यवहार करती है वो आम जनता से छुपा हुआ नहीं है।
वहीं इस मामले में कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री धनेंद्र साहू का कहना है कि पीएम मोदी के आरोप पर खड़गे जी ने जो बयान दिया है, वो सही है । छत्तीसगढ़ में 15 साल भाजपा की सरकार थी, उसी समय छत्तीसगढ़ में बड़ी नक्सली घटना घटी है। भाजपा ने समर्थन दिया होगा तभी नक्सली घटना घटी होगी । राष्ट्रीय स्तर पर भी कई घटनाएं हुई हैं जिसके लिए सरकार जिम्मेदार है । जिस तरह से अपराध, नक्सली घटनाएं हो रही हैं, पूरी तरस से भाजपा की नीति का प्रमाण है की कैसे वो आतंकवाद और नक्सलवाद को बढ़ावा दे रहे हैं ।
ये भी पढ़ेंः रेलवे ने सामान्य यात्रियों को दी राहत, अब हर ट्रेन में लगेंगे चार-चार जनरल कोच
जानें क्या है पूरा मामला
मामला कुछ यूं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अक्टूबर को महाराष्ट्र के दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने ठाणे में कहा था कि कांग्रेस और उनके सहयोगियों का एक ही मिशन बांटो और सत्ता में रहो। पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि कांग्रेस अर्बन नक्सल गैंग चला रही है और वह देश के दुश्मनों के साथ खड़ी हुई है। उनके इस बयान पर कांग्रेस बिलबिला गई।
इसी बिलबिलाहट में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा को आतंकवादी पार्टी करार दिया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना था कि भाजपा ऐसे मामलों का समर्थन करती है, लेकिन विपक्ष पर इस तरह के आरोप लगाती है। खड़गे का आरोप है कि देशभर में दलितों और पिछड़े वर्गों और वनवासी समुदाय के लोगों पर अत्याचार बढ़ गए हैं। खड़गे ने हरियाणा चुनाव के अपने दर्द को बयां करते हुए कहा कि एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की थी कि उनकी पार्टी आसानी से जीत जाएगी, लेकिन फिर ये चमत्कार कैसे हुआ कि भाजपा वहां जीत गई।