RAIPUR NEWS. साय सरकार ने छत्तीसगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है। दीवाली से पहले रिजल्ट का आना लंबे समय से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। बता दें 975 पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा में 959 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने अपनी वेबसाइट https://cgpolice.gov.in/ पर चयन सूची अपलोड कर दी है। रिजल्ट का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए यह समय काफी कठिन रहा है।
ये भी पढ़ेंःWhatsApp लेकर आ रहा है कमाल का फीचर, Video देखते कर सकेंगे और भी कई काम, जानें कैसे
जानकारी के लिए बता दें, साल 2018 में छत्तीसगढ़ पुलिस ने 600 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। इसमें 1 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसी दौरान सरकार बदलने के बाद भर्ती प्रक्रिया रोक दी गई थी। साल 2021 में पदों की संख्या बढ़ाकर 975 कर दी गई और नए सिरे से आवेदन मंगाए गए थे। जिसमे तकरीबन डेढ़ लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
साल 2022 जून-जुलाई में मेज़रमेंट और फिजिकल फिटनेस की परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके बाद 29 जनवरी 2023 को प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा 29 मई 2023 को का आयोजित की गई। लिखित परीक्षा के बाद 17 अगस्त से 8 सितंबर के बीच उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों का इंटरव्यू आयोजित किया गया। लेकिन प्रदेश में एक बार फिर सरकार बदल जाने से परीक्षा का परिणाम जारी नहीं हो पाया। इसके बाद से ही रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी धऱना-प्रदर्शन और आंदोलन कर रहे थे।
ये भी पढ़ेंःसस्ते हो जाएंगे रिचार्ज…Disney Plus Hotstar में मर्ज होगा JioCinema, चैनल भी बढ़ेंगे