MUNGELI NEWS. कुछ दिन पहले मुंगेली पुलिस ने सबसे खतरनाक नशा ब्राउन शुगर का कारोबार करने वाले लोगों को धर दबोचा था। आरोपियों ने पूछताछ पर मुख्य सरगना की जानकारी दी थी। उसी आधार पर पुलिस ने एक टीम तैयार कर उत्तरप्रदेश से ब्राउन शुगर का अवैध कारोबार करने वाले मुख्य सरगना प्रमोद शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें, छत्तीसगढ़ शासन नशे के अवैध कार्य करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है। निर्देश के परिपालन में पुलिस महानिरीक्षण बिलासपुर रेंज बिलासपुर संजीव शुक्ला के दिशा-निर्देश एवं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के पर्यवेक्षण में 13 अक्टूबर को साइबर सेल की टीम एवं थाना जरहागांव को मुखबीर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि सफेद रंग की अर्टिगा वाहन में कुद व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी करते हुए मुंगेली की तरफ आने वाले है।
सूचना प्राप्त होने पर घेराबंदी कर 5 आरोपियों से 46 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर को जो उत्तरप्रदेश के बनारस से लाया गया था। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने गैंग से मुख्य सरगना प्रमोद शर्मा उर्फ पप्पू महाराज पिता ओंकार नाथ शर्मा उम्र 64 साल निवासी लोधीपुर थाना जमानिया जिला गाजीपुर उत्तरप्रदेश को बताया।
ये भी पढ़ेंः दत्तक पुत्र को मिली आजीवन कारावास की सजा, घरेलू विवाद पर वृद्ध पिता की कर दी थी हत्या
इस महत्वपूर्ण जानकारी पर तत्काल पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षक संजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में एक टीम मुख्य आरोपी की तलाश में बनारस उत्तरप्रदेश के लिए रवाना किया गया। टीम द्वारा आरोपियों द्वारा बताए गए पते पर रेड कार्यवाही की। इसमें गैंग का मुख्य सरगना प्रमोद शर्मा को पूछताछ के लिए घेराबंदी कर पकड़ा गया। मुख्य सरगना को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए मुंगेली लाया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा गैंग ऑपरेट करना स्वीकार किया तथा बताया कि पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से अवैध ब्राउन शुगर का तस्करी उसके नेतृत्व में कराया जाता रहा है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ राज्य के अलग-अलग जिले जैसे बिलासपुर, जांजगीर-चांपा में भी ब्राउन शुगर की तस्करी करना भी आरोपी द्वारा अपराध कबूल करने पर गिरफ्तार कर मुंगेली लाया गया और न्यायालय में पेश किया गया।