AMBIKAPUR NEWS. सरगुजा के दरिमा स्थित माँ महामाया एयरपोर्ट का उद्घाटन 20 अक्टूबर को होगा। इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमन्त्री और उड्डयन मंत्री वाराणसी से वर्चुअली जुडेंगे। साथ ही राज्यपाल के साथ सीएम के दरिमा आने की संभावना है। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी और उड्डयन मंत्री वर्चुअली तरीके से इसे हरी झंडी दिखा सकते है।
दरअसल, सरगुजा जिले में स्थित दरिमा एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू होने का सपना लोग आजादी के पहले से देख रहे हैं। मगर ये अब तक सफल नहीं हो सकी है। हवाई पट्टी वाले एयरपोर्ट का विस्तार कर इसके रनवे बढ़ाने के साथ डीजीसीए के निर्देश के अनुरूप यहां काम कराया गया था, ऐसे में अब दरिमा एयरपोर्ट 72 सीटर विमान के उड़ान भरने के लिए तैयार है। मगर वर्तमान में यहां से 19 सीटर विमान उड़ाए जाने की संभावना है। जिसके लिए तैयारी की जा रही है।
स्कूटी से जा रहे व्यक्ति को आया हार्ट अटैक, डॉयल 112 प्रभारी बने संजीवनी
जानकारी के अनुसार दरिमा के माँ महामाया एयरपोर्ट का उन्नयन करके इसे 72 सीटर विमान के लिए तैयार किया गया है। 20 अक्टूबर को एयरपोर्ट के शुभारम्भ के साथ ये उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी कुछ दिनों के बाद इस एयरपोर्ट से हवाई सेवा भी शुरु हो सकेगी। प्रारंभिक तौर पर 19 सीटर विमान उड़ाए जाएंगे, जिसके उन्नयन के बाद 72 सीटर विमान भी यहां से उड़ाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: आठ दुश्मन देशों से जंग के बीच अचानक योगी बाबा के पास पहुंचे इजराइल के राजदूत
सरगुजा क्षेत्र के लोगों को मिलेगा हवाई सेवा का लाभ
इस मामले में डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ का सरगुजा भी रविवार से विश्व के हवाई नक्शे में जुड़ जाएगा । रविवार को अंबिकापुर के मां महामाया एयरपोर्ट का शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल रुप से करने जा रहे है । इस एयरपोर्ट के शुभारंभ होने के बाद छत्तीसगढ़ में एयरपोर्ट की संख्या 4 हो जाएगी । रायपुर के अलावा अब तक हवाई सेवा जगदलपुर और बिलासपुर में उपलब्ध है । जगदलपुर जहां सीधे हैदराबाद से जुड़ा हुआ है,तो वहीं बिलासपुर सीधे देश की राजधानी दिल्ली से जु़ड़ा हुआ है। अंबिकापुर एयरपोर्ट के शुरु होने यहां से पूरे सरगुजा क्षेत्र के लोगों को हवाई सेवा का लाभ मिलेगा ।