BALRAMPUR NEWS. बलरामपुर जिले के दौरे पर पहुंचे छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने जमीन की दलाली और एक ही जगह पर अत्यधिक समय तक पटवारी की पदस्थापना पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के भाजपा सरकार इसके लिए बेहद गंभीर है और जहां भी शिकायत मिल रही है वहां कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि जहां भी पटवारी लंबे समय पर पदस्थ हैं, उन्हें हटाने हेतु निर्देशित भी किया गया है।
बलरामपुर जिले के ज्यादातर तहसील क्षेत्र में जमीन की दलाली चरम पर है। सरकारी जमीन हो या फिर पट्टे की जमीन दलालों की नजर इन्ही पर टिकी रहती है। पिछले दिनों मीडिया ने लगातार यह खबर दिखाई थी कि किस तरह सरकारी जमीन को स्टांप पेपर पर खरीदी बिक्री किया जा रहा है। और इस पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है।
ऐसे मामलों में अब छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री का बयान ने साबित कर दिया है कि मंत्री और नेताओं को भी पता है कि किस तरह से जमीन दलाली का काम किया जा रहा है। कृषि मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री इसके प्रति बेहद गंभीर हैं।
ये भी पढ़ें: नशे के खिलाफ दुर्ग पुलिस की कार्रवाई, ब्राउन शुगर के सप्लायर शेरा को पंजाब से दबोचा
कृषि मंत्री नेताम ने कहा कि पिछले 5 सालों में जिस तरह से जमीन की खरीद फरोख्त और दलाली ऑफिस में चल रही थी उसके लिए भाजपा ने लड़ाई लड़ी है। उन्होंने मीडिया के माध्यम से सभी से यह कहा है कि अगर किसी को इस तरह की बात पता चलती है तो वह निशंकोच कृषि मंत्री को बता सकते हैं इस पर कड़ी कार्रवाई होगी।
ये भी पढ़ें: कृषि मंत्री रामविचार नेताम का बयान वायरल, पूर्व मुख्यमंत्री को बताया ‘भस्मासुर’