NEW DELHI NEWS. बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर मिली है। एक बार फिर सरकारी भर्ती निकली है, इसमें नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NICL) में असिस्टेंट की वैकेंसी आ गई है। इसके लिए एनआईसीएल ने इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। वहीं आवेदन की प्रक्रिया 24 अक्टूबर से ऑफिशियल वेबसाइट पर nationalinsurance.nic.co.in शुरू हो रही है। इसमें इच्छुक अभ्यर्थी 11 नवंबर 2024 तक अप्लाई और आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। फेज I की 30 नवंबर और फेज II का एग्जाम 28 दिसंबर को होगा। नेशनल इंश्योरेंस असिस्टेंट की इस भर्ती में देशभर के युवाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। वैकेंसी डिटेल्स कैटेगिरी वाइज अभ्यर्थी टेबल से देख सकते हैं।
इस असिस्टेंट की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार जिस राज्य से आवेदन कर रहे हैं, वहां की स्थानीय भाषा लिखना, पढ़ना और बोलना आना चाहिए।। योग्यता संबंधित जानकारी अभ्यर्थी विस्तार से आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं। नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 अक्टूबर 2024 के आधार पर की जाएगी। वहीं ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्गों को छूट दी जाएगी। असिस्टेंट के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स,मेन्स एग्जामिनेशन और रीजनल टेस्ट के जरिए किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: चक्रवात दाना का खौफ…छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 14 ट्रेनें तीन दिन रहेंगी रद्द, देखें पूरा शेड्यूल
जानिए वर्गवार पद
श्रेणी असिस्टेंट की वैकेंसी
अनारक्षित 270
ईडब्ल्यूएस 41
ओबीसी 113
एससी 33
एसटी 43
कुल 500
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इस जिले में पहली बार बाघ दिखा, गांवों में अलर्ट जारी कर कराई गई मुनादी
आवेदन शुल्क भी तय, इस परीक्षा में 300 प्रश्न होंगे
इस के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन के दौरान 850 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी और पीएच अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार एनआईसीएल प्रारंभिक परीक्षा में इंग्लिश, रीजनिंग और क्वालिटेटिव एप्टिट्यूट से संबंधित 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं मेन्स परीक्षा में रीजनिंग, इंग्लिश, न्यूमेरिकल एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस और कंप्यूटर नॉलेज से 200 प्रश्न आएंगे। भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।