BALAUDBAZAR NEWS. बलौदा बाजार हिंसा मामले में जेल में बंद कांग्रेस के भिलाई से विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। कोर्ट ने एक बार फिर से उनकी न्यायिक रिमांड बढ़ा दी है। इस मामले में अब अगली सुनवाई 21 अक्टूबर को होगी।
बलौदा बाजार आगजनी मामले में एक बार फिर से विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें बढ़ गई है। कोर्ट ने उनके न्यायिक रिमांड को 21 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया है। इसके पहले भी दो दिन पहले शनिवार को इस मामले में सुनवाई नहीं हो सकती थी। उसे समय दो दिन सनी बढ़कर सोमवार 7 अक्टूबर तय की गई थी। लेकिन इस बार कोर्ट ने सीधा दो हफ्ते यानी 14 दिन की न्यायिक रिमांड फिर बढ़ा दी है।
ये भी पढ़ेंः शराब पीने के लिए पिता ने नहीं दिए पैसे, तो बेटे ने डंडे से पीट-पीट कर की हत्या
बता दें कि बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस ने 17 अगस्त को देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया था। आज रिमांड खत्म होने पर फिर सीजेएम कोर्ट में सुनवाई हुई, जहां कोर्ट ने 21 अक्टूबर तक उनकी रिमांड बढ़ा दी है। बता दें कि गुरु बाबा घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी में सतनाम समाज के आस्था के केंद्र अमर गुफा में स्थित महकोनी मंदिर परिसर में आसामाजिक तत्वों ने जमकर तांडव मचाया था।
ये भी पढ़ेंः बलरामपुर में 10 साल के बच्चे का सिर काटकर झाड़ी में फेंका, नरबलि की आशंका