अभय तिवारी
BALODA BAZAR. जिले की पुलिस के द्वारा ‘ऑपरेशन विश्वास’ चलाया जा रहा है। जिसके तहत अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले शराब कोचियो की धरपकड़ कार्यवाही की जाती है।
जिले की पुलिस को सूचना मिली थी कि दशहरा पर्व के बाद आसपास के इलाकों में सप्लाई करने के लिए जिले में कहीं भारी मात्रा में मध्य प्रदेश की शराब डंप किया गया है। पुलिस ने टीम बना कर जांच शुरू की।
पुलिस ने भारी मात्रा में शराब डंप करने वाले आरोपियों को चिन्हित करने की कवायद शुरू की। इसी बीच पुख्ता जानकारी प्राप्त हुई कि थाना हथबंद छेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम केसदा में आरोपियों द्वारा एक फार्महाउस में भारी मात्रा में शराब रखी गई है। जिसे दशहरा के बाद आस पास के इलाकों में खपाने की प्लानिंग चल रही है।
ये भी पढ़ें: Breaking: रिटायर्ड आईएएस रीता शांडिल्य बनी छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की कार्यकारी अध्यक्ष, राजपत्र में अधिसूचना जारी
भाटापारा एसडीओपी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सुनियोजित योजना बना कर ग्राम केसदा में मजबूत घेराबंदी कर संबंधित फार्महाउस में दबिश दी गई। फार्महाउस के पहले कमरे में 80 पेटी अंग्रेजी गोवा और 28 पेटी मसाला देसी शराब कुल 108 पेटी। तो वहीं दूसरे कमरे में 424 पेटी अंग्रेजी गोवा बरामद हुई। सम्पूर्ण कार्यवाही कुल 532 पेटी शराब जिसमे 504 पेटी अंग्रेजी गोवा तो 28 पेटी देसी मसाला शराब मिली है।
ये भी पढ़ें: WhatsApp लेकर आया नया low light फीचर, जानें कैसें करेगा काम
ये भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर दिखा दो सुपरस्टार्स का जलवा…4 दिन में ही अमिताभ-रजनीकांत की वेट्टैयन ने कमा लिए 100 करोड़ रुपए
सम्पूर्ण कार्यवाही में 4788 लीटर शराब जब्त की गई है, जिसका बाजार मूल्य लगभग 34 लाख 30 हज़ार रुपये है। जब्त किया गया शराब का जखीरा मध्य प्रदेश राज्य में निर्मित होना पाया गया। जिसमे FOR SALE IN MADHYA PRADESH ONLY लिखा हुआ है। इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ कर इनके संपर्क सूत्रो का पता लगाया जा रहा है।
आरोपियों के नाम
1. सूरज यदु उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम केसदा
2. लक्ष्मीनाथ यादव उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम केसदा
3. बारातु यदु उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम केसदा