SURAJPUR NEWS. निर्माणाधीन भवन में काम करने के दौरान दीवाल गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। इसके बाद स्थानीय लोग और मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मृतक के लिए मुआवजा और आरोपी मकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर भैयाथान ओडगी मार्ग पर घंटो चक्का जाम किया।
सूरजपुर में लापरवाही पूर्वक घर बनवाने का खामियाजा एक बार फिर एक मजूदर को भुगतना पड़ गया है। जिला प्रशासन के द्वारा मृतक के परिजनों को सहायता राशि देने के बाद और आरोपी पर कार्यवाही के आश्वासन पर आखिरकार आंदोलन समाप्त कर दिया गया।
दरअसल, यह पूरा मामला सूरजपुर के ओडगी इलाके का है,जहां राकेश पांडो नाम का व्यक्ति राकेश पांडे के पुराने मकान में निर्माण कार्य कर रहा था। इस दौरान दीवार गिरने की वजह से काम कर रहे मजदूर विनोद पण्डो की मौत हो गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि मकान मालिक के द्वारा लापरवाही पूर्वक काम करने की वजह से विनोद की मौत हुई है।
फिलहाल जिला प्रशासन ने मृतक के परिजनों को तत्काल सहायता राशि ₹25000 दे दिया है। राजेश जोशी, एसडीओपी ओडगी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई