BEIRUT NEWS. दुनिया में एक बार फिर दो देशों के बीच युद्ध होने की संभावना है। इजरायल का कहना है कि इस बार ईरान को संभालने तक का मौका नहीं दिया जाएगा। इजरायल अपनी जवाबी कार्रवाई में ईरान के एयर डिफेंस सिस्टम पर हमला करने की तैयारी में है। हमास नेता इस्माइल हानिया की तरह ईरान के बड़े नेता की हत्या भी हो सकती है। ईरान के तेल और परमाणु संयंत्रों पर भी इजरायल हमला कर सकता है। इजरायली अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि हमारी जवाबी कार्रवाई में ईरान का बुनियादी ढांचा निशाने पर होगा। इजरायल ईरान के पावर प्लांट और तेल संयंत्रों को निशाना बना वहां की अर्थव्यवस्था को तबाह कर सकता है।
एक्सियोस की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली अधिकारियों ने बताया कि इजरायल ईरान के बड़े मिसाइल हमले का कुछ ही दिनों में करारा जवाब देगा। इजरायल ईरान के अंदर तेल उत्पादन सुविधाओं और अन्य रणनीतिक स्थलों को निशाना बना सकता है। ईरान ने कहा कि अगर इजरायल ने जवाबी कार्रवाई की तो उसका भी जवाब दिया जाएगा। ऐसी स्थिति में इजरायल ईरान के परमाणु सुविधाओं पर हमला कर सकता है। इजरायल अपने उन्नत लड़ाकू विमानों से ईरान पर हमला कर सकता है।
ये भी पढ़ें: Google में जॉब का सपना होगा पूरा…इस पद में Internship के लिए मांगे आवदेन, ऐसे कर सकते हैं Apply
इसके अलावा खुफिया एजेंसी मोसाद हमास नेता इस्माइल हानिया के तर्ज पर कोई बड़ा ऑपरेशन भी कर सकती है। इजरायल का दावा है कि हमारे सामने यह बड़ा सवाल है कि ईरान पर हमले किस तरह से किया जाए, लेकिन हम इस संभावना को भी ध्यान में रखते हैं कि पूरी ताकत से हमला करेंगे। इजरायल के सभी मंत्रियों ने कहा कि हमला ऐसा हो कि ईरान अपने हमले पर खेद जताए।
ये भी पढ़ें: नई गाइडलाइंस…अब OTT पर गाली-गलौज की जगह बीप देना होगा, धुंधले करने होंगे अश्लील दृश्य
बता दें कि एक अक्तूबर यानी मंगलवार की रात ईरान ने इजरायल पर 181 बैलेस्टिक मिसाइलों से हमला किया। इन मिसाइलों में से कई को इजरायल और अमेरिका के एयर डिफेंस सिस्टम ने रोक दिया। हालांकि कुछ मिसाइलें इजरायल के वायुसेना बेस, मोसाद मुख्यालय और खुली जगहों पर गिरीं। एक इजरायली रक्षा अधिकारी के मुताबिक मोसाद मुख्यालय को निशाना बना दर्जनों मिसाइलें दागी गईं थीं। हालांकि कोई भी मिसाइल परिसर में नहीं गिरी।