BEIRUT NEWS. इजरायल ने आतंकी हिज़्बुल्लाह के ठिकानों पर हवाई हमले तेज कर दिया है। अब इजरायल हिजबुल्लाह के ठिकानों को चुन-चुनकर तबाह कर रहा है। इस बीच इजरायली मीडिया ने हसन नसरल्लाह को मार गिराए जाने के बाद अब उसके उत्तराधिकारी हाशिम सफीद्दीन को मार गिराने का दावा किया है। येरुशलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, बेरूत में हाशिम सफीद्दीन को निशाना बनाया गया। तीन इजरायली अधिकारियों के अनुसार, इज़रायली लड़ाकू विमानों ने गुरुवार को आधी रात के आसपास भीषण हवाई हमलों की बौछार कर दी। इन हमलों का मकसद मृतक हिज़्बुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह के ममेरे भाई और संभावित उत्तराधिकारी हाशिम सफीद्दीन को निशाना बनाना था।
एक रिपोर्ट के मुताबिक यह इजरायली हमला नसरल्लाह को मारने वाले हमले से कहीं ज़्यादा बड़ा था और इस दौरान बंकर पूरी तरह तबाह हो गया। यह हमला बेरूत के दहिह उपनगर में हाशिम सफीदीन को निशाना बनाकर किया गया था। हमला उस समय किया गया जब सफीद्दीन एक अंडरग्राउंड बंकर में हिजबुल्लाह के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सीक्रेट मीटिंग कर रहा था। इजरायल द्वारा नसरल्लाह को मारे जाने के बाद से यह इस क्षेत्र में की गई सबसे भीषण बमबारी में से एक थी।
ये भी पढ़ें: कृषि मंत्री रामविचार नेताम का बयान वायरल, पूर्व मुख्यमंत्री को बताया ‘भस्मासुर’
इस हमले को लेकर इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) या लेबनान में हिजबुल्लाह की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। बता दें कि इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने गुरुवार रात को घोषणा की कि वेस्ट बैंक के तुल्कर्म में हमास नेटवर्क के प्रमुख जाही यासर अब्द अल-रजेक औफी को दिन में मार दिया गया। आईडीएफ ने कहा एक बयान में कहा गया है कि ओफ़ी ने 2 सितंबर को एटरेट में कार-बमबारी हमले की योजना बनाई थी। बयान में कहा गया है कि ओफी ने वेस्ट बैंक में इजराइलियों के खिलाफ कई हमलों की योजना बनाया था।
ये भी पढ़ें: विधायक देवेंद्र यादव को राहत नहीं, फिर बढ़ाई गई न्यायिक रिमांड, अब 5 अक्टूबर को होगी सुनवाई
नसरल्लाह की तरह ही खुद को बताता था पैगंबर मोहम्मद का वंशज
हाशेम सैफुद्दीन भी अपने भाई नसरल्लाह की तरह ही एक मौलवी है, जो खुद को पैगंबर मोहम्मद के वंशज होने का दावा करता है और इसके लिए वो काली पगड़ी पहनता था। वो आमतौर पर अपनी सभा में हिजबुल्लाह का उग्रवादी रुख मजबूती से सामने रखता दिखाई देता था। सैफुद्दीन ने हाल ही में एक कार्यक्रम में मौजूद था, जहां उसने फिलिस्तीनी लड़ाकों को कहा कि हमारी बंदूकें और हमारे रॉकेट आपके साथ हैं। सैफुद्दीन अमेरिकी नीति का आलोचक रहा है।