IPHONE FEATURE UPDATE NEWS. एप्पल के फोन्स की खास बात क्या है यह लोगों को बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि एप्पल अपने नाम से ही जाना जाता है। जैसा नाम है वैसा ही उसके काम व फीचर्स है। यहीं वजह है कि सबकी पहली पसंद आई फोन्स ही होती है लेकिन ये हर किसी के बजट की बात नहीं होती है। इसके बाद भी लोग चाहे ईएमआई पर हो या फिर कैश आईफोन्स लेना पसंद करते हैं। एप्पल के फीचर्स की बात ही अलग है और कंपनी भी अपने यूजर्स के लिए हर बार खास फीचर लेकर आती है। अब कंपनी ने कुछ आईफोंस को एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स देना शुरू कर दिया है।
बता दें, इस साल एप्पल ने आई फोन 16 लांच किया है। आई फोन 16 के साथ ही 16 प्रो भी लांच हुआ है। वहीं अभी यह सभी की पसंद बनी हुई है। कंपनी ने आईओएस 18.1 बीटा टेस्टिंग पहले ही शुरू कर दी थी अब स्टेबल वर्जन में एआई फीचर्स मिल रहे हैं। पहले सिर्फ गूगल और सैमसंग में ही एआई फीचर का सपोर्ट कर रहा था लेकिन अब एप्पल ने भी लेटेस्ट आईफोन्स मॉडल्स में खास एआई फीचर्स को शामिल कर दिया है।
ये भी पढ़ेंःWhatsapp में अब Contacts सेव करना हो जाएगा आसान, नया फीचर Contacts Manager करेगाा कमाल
अभी कुछ ही डिवाइसेज को मिलेगा फायदा
एप्पल ने एआई फीचर को जरूर लांच कर दिया है लेकिन अभी ये सभी एप्पल आई फोंस में नहीं मिलेंगे। फिलहाल कुछ डिवाइसेज में ही इसका फायदा मिल रहा है। हाल ही में लांच किए गए आई फोन 16 व 16 प्रो में इसको यूज किया जा सकता है। पुराने मॉडर्ल्स को यह अपडेट नहीं मिलेगा। एप्पल का यह फीचर इंटेलिजेंस आधारित सेवाएं पूरी तरह से ऑन डिवाइस काम करेंगी। डाटा को क्लाउड पर प्रोसेस नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंःWhatsApp लेकर आ रहा है कमाल का फीचर, Video देखते कर सकेंगे और भी कई काम, जानें कैसे
इन डिवाइसेस में कर सकेंगे यूज
एप्पल ने आईओएस 18.1 अपडेट और इसके बाद लांच सभी आईफोन मॉडल्स को यह अपडेट दिया है। इसमें आई फोन 16, आई फोन 16 प्रो, आई फोन 16 प्लस, आई फोन 16 प्रो मैक्स, आईफोन 15 प्रो, आई फोन 15 प्रो मैक्स जैसे मॉडल्स में इस नए फीचर को यूज किया जा सकेगा।