McDonald Burger NEWS: दुनिया भर में फेमस फ़ूड चैन मैकडोनाल्ड्स का बर्गर खाने से ई.कोली बैक्टीरिया का संक्रमण फैल गया है। जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई है। संक्रमण तेजी से फैल रहा है और अब तक इसने 10 राज्यों को अपनी चपेट में ले लिया है। जानकारी के अनुसार लगभग 50 लोग इससे संक्रमित हो चुके है।
अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (CDC) ने जानकारी देते हुए बताया कि कोलोराडो में एक बुजुर्ग व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो गयी तो वहीँ अस्पताल में भर्ती एक बच्चे में गुर्दे की गंभीर समस्या का सामना करना पढ़ रहा है। स्वास्थ्य अधिकारी लगातार इस मामले में अपनी नजर बनाय हुए हैं। दर्जन भर संक्रमित लोगों को अस्पताल में भर्ती है और अपना इलाज करा रहे है। 27 सितंबर और 11 अक्टूबर के बीच कोलोराडो, आयोवा, कंसास, मिसौरी, मोंटाना, नेब्रास्का, ओरेगोन, उटाह, व्योमिंग और विस्कॉन्सिन में इस संक्रमण के मामले दर्ज किए गए। कोलोराडो में सबसे ज्यादा 27 मामले और इसके बाद नौ मामले नेब्रास्का में दर्ज किए गए।
ये भी पढ़ें: जाको राखे साइयां मार सके न कोय…, बच्चों से भरी स्कूल वैन नदी में पलटी… देंखे वीडिओ
प्याज और बीफ को लेकर संदेह
CDC की जाँच में सामने आया है कि सभी संक्रमित लोगों ने बीमार पड़ने से पहले मैकडोनाल्ड का ‘क्वार्टर पाउंडर हैमबर्गर’ खाया था। अमेरिका का खाद्य एवं औषधि प्रशासन,कृषि विभाग के साथ-साथ राज्य के स्वास्थ्य अधिकारी भी मामले की जांच कर रहे हैं। संक्रमण के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। जाँच अधिकारी इससे जुड़े स्पेसिफिक कंटेंट का पता लगाने की कोशिश कर रहें है। इंवेस्टिगेशन ऑफिसर्स प्याज और बीफ को लेकर जाँच पर फोकस कर रहे हैं। प्रभावित राज्यों के स्टोर से मैकडोनाल्ड्स ने भी प्याज और ‘बीफ पैटीज’ को हटा ली हैं। ऐसा माना जा रहा है कि जब तक जाँच पूरी नहीं हो जाती प्रभावित राज्यों में बर्गर की बिक्री पर रोक लगी रहेगी।
क्या है ई.कोली बैक्टीरिया
बता दें कि ई.कोली बैक्टीरिया पशुओं की आंतों में पनपते हैं और पर्यावरण में पाए जाते हैं। इस संक्रमण के कारण बुखार, पेट में ऐंठन और खूनी दस्त जैसी तकलीफ हो सकती है। संक्रमण की बात सामने आने के बाद से मैकडोनाल्ड के शेयर में नौ प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।