TEL AVIV NEWS. हमास के नेता याह्या सिनवार की मौत से बौखलाए लेबनान के संगठन हिजबुल्ला ने शनिवार को इजराइली के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के निजी आवास को निशाना बनाया, हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। इजराइली पीएमओ ने कहा कि ड्रोन ने भूमध्य सागर के तटीय शहर कैसरिया में उनके आवास को निशाना बनाया, हालांकि न तो नेतन्याहू और न ही उनकी पत्नी घर पर थीं। इजराइली सेना ने बयान में कहा कि शनिवार को लेबनान से 3 ड्रोन दागे गए। इनमें से 2 ड्रोन को सेना ने मार गिराया। लेकिन, उनका एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह हमला रोकने में विफल रहा। हम मामले की जांच कर रहे हैं।
वहीं, एक इजराइली अधिकारी ने आरोप लगाया है कि ईरान ने नेतन्याहू की हत्या की कोशिश की है। इससे पहले, इजराइल के हमले में गाजा में 50 लोग मारे गए थे। वहीं, बेंजामिन नेतन्याहू ने आगे कहा कि मैं ईरानियों और उनके सहयोगियों से कहता हूं कि, जो कोई भी इजरायल राज्य के नागरिकों को नुकसान पहुंचाएगा, उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। हम आतंकवादियों का सफाया करना जारी रखेंगे और गाजा से अपने बंधकों को वापस लाएंगे।
ये भी पढ़ें: आठ दुश्मन देशों से जंग के बीच अचानक योगी बाबा के पास पहुंचे इजराइल के राजदूत
इसके अलावा उत्तर में अपने लोगों को वापस लेकर आएंगे। हम निर्धारित सभी युद्ध लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे और हम क्षेत्र में पीढ़ियों के लिए सुरक्षा वास्तविकता को बदल देंगे। हम एक साथ लड़ेंगे,और भगवान की मदद से-हम एक साथ जीतेंगे। इजरायली मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमला हाइफा के सीजेरिया इलाके में किया गया था। इजरायली सेना (IDF) ने बताया कि लेबनान की तरफ से लॉन्च किया गया ड्रोन सीधे इमारत से जा टकराया। हालांकि, इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। ड्रोन हमले के कुछ ही घंटों बाद, प्रधानमंत्री नेतन्याहू एक वीडियो में दिखाई दिए,जिसमें उन्होंने कहा कि कोई भी चीज इजरायल को युद्ध जीतने से नहीं रोक सकता।
ये भी पढ़ें: धमकियों के बीच सलमान खान ने खरीदी नई बुलेट प्रूफ SUV, जानिए क्यों है खास और कीमत