JANJGIR NEWS. जांजगीर के भाजपा कार्यालय में पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस विधायक व्यास कश्यप और बालेश्वर साहू पर बड़ा आरोप लगाया है। नारायण चन्देल ने कहा है कि दोगुना ब्याज देने का झांसा देकर गलत तरीके से ट्रेडिंग करने वाले पीयूष जायसवाल का दोनों कांग्रेस विधायक सपोर्ट कर रहे हैं।
नारायण चन्देल ने कहा कि विधायकों के द्वारा संरक्षण देने की बात पीयूष जायसवाल कहते रहा है। नारायण चन्देल ने पीयूष जायसवाल, कांग्रेस विधायक व्यास कश्यप और बालेश्वर साहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और नार्को टेस्ट की मांग की है।
ये भी पढ़ेंःठगी के मामलों से बचने हाईकोर्ट रजिस्ट्रार ने सर्कुलर जारी कर किया एलर्ट
इधर, कांग्रेस के जांजगीर-चाम्पा विधायक व्यास कश्यप ने कहा है कि नारायण चंदेल अभी भी हार से उबरे नहीं हैं, इसलिए बिना आधार के आरोप लगा रहे हैं। आज राज्य और केंद्र में भाजपा की सरकार है, किसी भी एजेंसी से जांच करा लें, वे हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं, लेकिन नारायण चंदेल को चिटफंड कंपनियों के ऑफिस खोलने के मामले में भी जवाब देना चाहिए कि उन्होंने किस तरह का लाभ लेकर चिटफंड कंपनियों के ऑफिस खुलवाया था ?
बता दें कि जांजगीर-चांपा, सक्ती और सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में 1700 करोड़ रुपए के ठगी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। आरोपी पीयूष जायसवाल के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज की है। ये एफआईआर उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा के निर्देश पर दर्ज की गई है। पिछले दिनों पीड़ितों ने गृहमंत्री से मुलाकात कर ठगी की शिकायत की थी। उन्होंने इस दौरान कार्रवाई का आश्वासन दिया था। अब आरोपी पर धारा 420,406,34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।