BILASPUR NEWS. बिलासपुर में रेंज साइबर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय फाइनेंशियल फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश किया है। मुख्य सरगना सहित गिरोह के तीन शातिर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ में व्यापारी से हुए 42 लाख के फाइनेंशियल फ्रॉड का भी आरोपियों से खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि अहमदाबाद गुजरात से आरोपी फ्रॉड का कारोबार संचालित कर रहे थे। सोशल मीडिया के जरिए स्टॉक मार्केट में रकम इनवेस्ट कर अधिक लाभ कमाने का झांसा देकर आरोपी ठगी की वारदात को अंजाम देते थे।
दरअसल, रायगढ़ के धर्मजयगढ़ निवासी प्राथी आनंद अग्रवाल से स्टॉक मार्केट में रकम इन्वेस्ट करने व ज्यादा प्रॉफिट कमाने का झांसा देते हुए 41 लाख रुपए का फाइनेंशियल फ्रॉड हुआ था। रेंज साइबर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई थी। रेंज साइबर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जिसमें तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर धोखाधड़ी करने वालों के गुजरात के अहमदाबाद, मेहसाणा, खैरालू, मण्डाली, नानीहिरवानी के आस-पास के होने की जानकारी मिली।
इस भी पढ़ें: उपचुनाव में जोगी कांग्रेस की एंट्री…रायपुर दक्षिण के कांग्रेस प्रत्याशी को JCCJ ने दिया समर्थन
इस दौरान टीम बनाकर पुलिस ने गुजरात के अहमदाबाद और महेसाणा में कैंप कर ठगों की पतासाजी की। जिसमें मुख्य सरगना हितेष भाई पटेल, मनीश पटेल और ठाकोर सचिन कुमार पुलिस के हत्थे चढ़े। पूछताछ में पता चला कि, आरोपी ठग स्टॉक मार्केट में निवेश कर अधिक लाभ दिलाने का झांसा देते थे और ऑनलाईन ठगी करने थे। इसमें फर्जी सीम व बैंक खाते के जरिए रकम का आहरण किया जाता था। पुलिस ने आरोपियों के बैंक खातों को होल्ड कराते हुए आगे जांच शुरू कर दिया है। जांच में ठगी के और भी कई मामलों के खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें: बलरामपुर में भीड़ ने ASP को चपल्लों से पीटा, भयंकर पथराव, भागकर बचाई जान
ये भी पढ़ें: Property Fraud: घर बैठे मिल जाएगी रजिस्ट्री की जानकारी, ऑनलाइन सर्च और नकल सुविधा शुरू