SAKTI NEWS. सक्ती जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र के तांदुलडीह में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक परिवार के 6 लोग गुरुवार रात्रि से घर का दरवाजा बंद कर उज्जैन के जयगुरूदेव के अनुयायी के रूप में साधना कर रहे थे। जब दोपहर तक घर का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने दोपहर करीब 12 बजे दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से किसी ने दरवाजा नहीं खोला।
ये भी पढ़ेंःतेज रफ्तार कार हुई दुर्घटना का शिकार, डिवाइडर से टक्कराकर 10 फीट हवा में उछली
जिसके बाद लोगों ने छत में चढ़कर टीन के छप्पर को खोलकर देखा तो अंदर में सभी लोग जयगुरुदेव का जाप कर रहे थे। दो लोगों का शव खाट में पड़ा था। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के मौके पर पहुँचने के बाद शव को बाहर निकाला गया। फिलहाल 2 लोगों की मौत हुई है और 2 लोगों की मानसिक स्थिति खराब है, जो लगातार जय गुरुदेव के नाम का जाप कर रहे हैं। और अन्य 2 लोगों को भी बेहोशी की हालात में हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार मामला सक्ती जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र के तांदुलडीह गांव का है। यहाँ एक परिवार के छह सदस्य पूजा पाठ व साधना कर रहे थे। इस दौरान दो सगे भाई विकास सिदार, विक्की सिदार मूर्छित हो गए, वहीं परिवार के अन्य सदस्य लगातार जय गुरुदेव की जाप करते रहे। सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों भाईयों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती में भर्ती कराया गया है। जांच के बाद डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ेंःमॉर्निंग वॉक पर निकले युवक को कुचला वाहन ने, सड़क पर मिली लाश
घर के अन्य सदस्यों को भी पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। घटना स्थल पर फॉरेंसिंक की टीम पहुंची जहां बंद मकान को खुलवाया गया, मकान के अंदर एवं बाहर की तलाशी ली गई, मौत के कारण का फिलहाल पता नहीं चला है, पुलिस हत्या, आत्महत्या हर पहलू पर जांच कर रही है। माना जा रहा है कि साधना के बीच दम घुटा होगा या लंबे समय से उपवास के कारण स्थिति खराब हुई होगी। या फिर पॉयजन से मौत हुई इन हर पहलुओं की बारीकी से जांच किया जा रहा है।
मृतकों के शव का पीएम किया गया है। मौत के कारण अब तक स्पष्ट नहीं है मगर शरीर में प्वाइजन के कुछ अंश पाए गए, जिससे हत्या की आशंका भी जताई गई है, दम घुटने की भी आशंका है। फिलहाल पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा, मेडिकल रिपोर्ट में परिजनों की स्थिति बेहतर है, जल्द ही डिस्चार्ज कर सकते हैं और मौत के मामले में जल्द ही बड़े खुलासे हो सकते हैं।