BHILAI NEWS. भिलाई में चिट्टा यानी ब्राउन शुगर की सप्लाई करने वाले सूखे नशे के मास्टर माइंड शेरा उर्फ शेर सिंह को दुर्ग पुलिस ने पंजाब के बार्डर अटारी के कुकडावाला से गिरफ्तार किया। इसके साथ ही शेरा को ब्राउन शुगर सप्लाई करने वाले दो और आरोपी जोधा सिहं और लवप्रीत को भी दुर्ग पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है।
इन आरोपियों को गिरफ्तार करने में क्राइम ब्रांच की टीम क्लाइट बनकर जाल बिछाया और बकायदा रुपए जमा कर ब्राउन शुगर खरीदा तब जाकर इन आरोपियों तक पुलिस पहुंच पाई। इसके पास से पुलिस ने 5 लाख रुपए की कीमत का ब्राउन शुगर भी जब्त किया है।
एसपी दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि वैशालीनगर थाना क्षेत्र में पिछले महीने ब्राउन शुगर बेचते चार युवकों को गिरफ्तार किया था। इन आरोपियों ने शेरा से चिट्टा खरीदना बताया था। जिसके बाद पुलिस लगातार शेरा की तलाश में थी। तभी उसकी लोकेशन पंजाब में मिली। इसके बाद क्राइम ब्रांच और वैशालीनगर की टीम पंजाब पहुंची और वहां जाकर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 55 ग्राम चिट्टा भी जब्त किया गया है जिसकी कीमत पांच लाख रुपए है।
ये भी पढ़ें: लंबे समय से कार्यालय से गायब रहना पड़ा महंगा, औषधालय सेवक की गई नौकरी
एसपी शुक्ला ने बताया कि शेरा के पकड़े जाने के बाद भिलाई में नशे का एक बड़ा चेन टूटा है। जिसके बाद पुरानी भिलाई से लेकर भिलाई शहर, जामुल, अहिवारा, वैशालीनगर जैसे क्षेत्र में नशे का सामान आसानी से नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ दुर्ग पुलिस अभियान चला रहा है। उनकी कोशिश है कि दुर्ग जिला नशा मुक्त हो और लोग नशे की गिरफ्त से बाहर आए।
ये भी पढ़ें: कृषि मंत्री रामविचार नेताम का बयान वायरल, पूर्व मुख्यमंत्री को बताया ‘भस्मासुर’