RAJNANDGAON NEWS. राजनांदगांव शहर में खेली गई राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा़ प्रतियोगिता में मेजबान दुर्ग संभाग ओवर ऑल चैम्पियन बना। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण सांसद संतोष पाण्डेय द्वारा किया गया।
ये भी पढ़ेंः फेसबुक पर वीडियो अपलोड कर रेल कर्मी की पत्नी ने लगाई फांसी, पड़ोसियों पर लगाए आरोप
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024 के समापन समारोह का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में आयोजित किया गाया। इस प्रतियोगिता में मेजबान दुर्ग संभाग ने बॉस्केटबॉल, हॉकी के साथ ही शंतरंज, तैराकी, वाटर पोलो एवं बेशबॉल में पदक जीत कर ओवर ऑल चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद संतोष पाण्डेय उपस्थित थे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने की। पुरस्कार वितरण समारोह में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा कि आप सभी ऐसे समय अपने खेल का प्रदर्शन कर रहे है, जब शक्ति का पर्व चल रहा है और आपने भी पूरी शक्ति लगाकर अपने उत्कृष्ठ खेल का प्रदर्शन किया है।
राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा़ प्रतियोगिता के समापन अवसर 5 संभागों के आए प्रतिभागियों ने आकर्षक मार्चपास्ट करते हुए सलामी दी। प्रतियोगिता में बॉस्केटबॉल बालक 17 वर्ष में दुर्ग की टीम प्रथम, द्वितीय रायपुर, तृतीय बिलासपुर रही। वहीं बालिका वर्ग में दुर्ग प्रथम, द्वितीय रायपुर, तृतीय सरगुजा की टीम रहीं।
बॉस्केटबॉल बालक 19 वर्ष में प्रथम दुर्ग, द्वितीय रायपुर, तृतीय बस्तर एवं बालिका वर्ग में प्रथम दुर्ग, द्वितीय रायपुर, तृतीय बस्तर की टीम रही।
बेसबॉल 17 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम बिलासपुर, द्वितीय बस्तर, तृतीय दुर्ग एवं बेसबॉल 17 वर्ष बालिका वर्ग में प्रथम बिलासपुर, द्वितीय बस्तर, तृतीय दुर्ग की टीम रही।
वहीं हॉकी में 19 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम दुर्ग, द्वितीय रायपुर, तृतीय सरगुजा एवं हॉकी 19 वर्ष मे बालिका वर्ग में प्रथम दुर्ग, द्वितीय बिलासपुर, तृतीय सरगुजा की टीम रही। वाटर पोलो बालक 19 वर्ष में प्रथम बिलासपुर, द्वितीय दुर्ग, तृतीय सरगुजा की टीम रही।
इसके अलावा शंतरज बालक 14 वर्ष में प्रथम दुर्ग, द्वितीय रायपुर, तृतीय सरगुजा एवं शंतरज बालिका 14 वर्ष में प्रथम दुर्ग, द्वितीय बस्तर, तृतीय रायपुर की टीम रही। जिन्हे उपस्थित अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।