BALRAMPUR NEWS. बलरामपुर जिले के कोतवाली थाना के पुलिस कस्टूडियल डेथ में युवक की हुई डेथ के मामले में अब राजनीति शुरू हो गई है। आज ही पीसीसी चीफ दीपक बैज मुतक के परिजनों से मुलाकात की। उसके कुछ घंटे बाद ही छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री राम विचार नेताम भी हेलीकाप्टर से बलरामपुर पहुंचे और गांव में जाकर मृतक के परिजनों से मुलाकात करते हुए बातचीत की।
रामविचार नेताम ने सबसे पहले पुलिस के अधिकारियों से भी मुलाकात की और उन्होंने साफ तौर पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो भी दोषी इस मामले में होगा उसे बक्शा नहीं जाएगा। मंत्री नेताम ने मृतक के बच्चे की पढ़ाई का पूरा जिम्मा उठा लिया है। वहीं उन्होंने ₹500000 के मुआवजे का भी ऐलान किया है।
बता दें कि 24 अक्टूबर को कोतवाली थाना के बाथरूम में एक स्वास्थ्य कर्मचारी जो प्यून के पद पर पदस्थ था उसकी फांसी पर लटकी हुई लाश मिली थी। दो दिनों तक मामला काफी गरमाया आया तोड़फोड़ हुई नारेबाजी हुई और अब इसमें राजनीति भी शुरू हो गई है। बलरामपुर पहुंचते ही कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने आनंद भवन में सरगुजा रेंज के आईजी अंकित गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर रमनलाल के साथ लंबी मीटिंग की और पूरे मामले की जानकारी ली।
पुलिस कर्मियों से मुलाकात के बाद राम विचार नेताम ग्राम संतोषी नगर पहुंचे और मृतक के परिजनों से मुलाकात करते हुए उनकी पूरी बात सुनी। मृतक के परिजनों से मुलाकात करने के बाद राम विचार नेताम पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंचे और यहां मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने इस घटना को बेहद दुखद बताया है और कहा कि जो भी दोषी होगा उसे बक्शा नहीं जाएगा।
रामविचार ने सामने कहा कि पूरे मामले की जुडिशल जांच चल रही है और पीएम रिपोर्ट भी जल्द मिल जाएगी। रामविचार नेताम ने मृतक के इकलौते बच्चे की पढ़ाई का पूरा जिमा उठा लिया है। वहीं उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को 5 लाख का मुआवजा दिया जाएगा। आज उन्होंने 50 हजार की राशि अंतिम संस्कार के लिए दिया है।
दीपक बैज ने लगाए हत्या के आरोप
इसके पहले आज पीसीसी चीफ दीपक बैज बलरामपुर पहुंचे और यहां ग्राम संतोषी नगर में जाकर उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात की। दीपक बैज के साथ पूर्व मंत्री अमरजीत भगत पूर्व विधायक डॉ प्रीतम राम व अन्य कांग्रेसी जन मौजूद थे। मृतक के परिजनों से बातचीत करने के बाद दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ सरकार और पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया है कि गुरुचरण ने आत्महत्या नहीं किया बल्कि उसकी हत्या की गई है।
संतोषी नगर गांव में जाकर दीपक बैज ने मृतक के परिजनों से काफी देर तक चर्चा किया। इस दौरान मृतक के पिता और उसके परिजनों ने थाने में हुई पूरे घटनाक्रम को विस्तार से बताया। मृतक के पिता ने पुलिस द्वारा मारे गए शरीर के चोट के निशान को भी दिखाया कि किस तरह से पुलिस ने थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया था।
इस पूरे मामले में मीडिया से बातचीत करते हुए दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अराजकता की सरकार हो गई है। लोहारडीह, सूरजपुर,कवर्धा इस समय पूरा प्रदेश जल रहा है। उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। दीपक बैज ने कहा कि छग में विष्णु का सुशासन नही बल्कि अंग्रेजों की सरकार चल रही है।