BALRAMPUR NEWS. बलरामपुर जिले के कोतवाली थाना में एक स्वास्थ्य कर्मचारी की फांसी पर लटकाने से हुई मौत के मामले में आज भीड़ फिर से काफी उग्र हो गई। इस दौरान भीड़ ने जिले के एडिशनल एसपी पर लाठी और पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमले के बाद एएसपी और दूसरे पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई।
पीएम करने के बाद लगभग 3:00 बजे पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच डेड बॉडी को रवाना किया गया। चारों तरफ पुलिस की टीम मौजूद थी, उसके बाद डेड बॉडी को एंबुलेंस में गांव तक भेजा गया। ग्रामीण परिजन एवं अन्य लोग लगातार डेड बॉडी नहीं लेने की बात कह रहे थे लेकिन पुलिस की टीम भीड़ का ध्यान परिवर्तित करने के उद्देश्य से डेड बॉडी को अपनी सुरक्षा में ही डेड बॉडी को गांव में रवाना किया। डेडबॉडी भेजे जाने के बाद ग्रामीण बेहद उग्र हो गए। कुछ समय बाद मृतक का शव लेकर पुलिस मृतक के गांव पहुंची। इधर पूरी भीड़ भी गांव की ओर रवाना हुई, भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं, गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। मृतक गुरूचरण मंडल संतोषी नगर गांव का निवासी है।
इस भी पढ़ें: उपचुनाव में जोगी कांग्रेस की एंट्री…रायपुर दक्षिण के कांग्रेस प्रत्याशी को JCCJ ने दिया समर्थन
एएसपी ने कहा भीड़ उग्र, पुलिस डिफेंसिव
हमले के बाद एएसपी ने मीडिया से बातचीत की और बताया कि पुलिस फ़िलहाल डिफेंसिव मोड पर है, लेकिन अस्पताल कैम्पस में भीड़ अनियंत्रित हो गई थी और आक्रोशित थी। उन्होंने कहा कि, इस सबके बावजूद कानून हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं है। हम कोशिश कर रहे हैं कि समझाइश दी जा सके। हम भी भीड़ की तरह काम करें वो सही नहीं। भीड़ के लोग भी अपने हैं, इसलिए हम उन्हें चोट नहीं पहुंचाना चाह रहे थे। बता दें कि, एकाएक हुए पथराव में निमिषा पांडेय के हाथों में चोट पहुंची है।