RAIPUR NEWS. राजधानी रायपुर के कुर्ला क्षेत्र में करवा चौथ के दिन ही कुछ साल पहले हुआ हुए प्रेम विवाह का अंत हो गया है। पति के घर लेट आने से पति और पत्नी के बीच शुरू हुआ विवाद इस तरह बढ़ा की महिला को अपनी जान गंवानी पड़ गई।
ये भी पढ़ेंःराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा, यहां देखें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
बता दें की देशभर में कल यानी 20 अक्टूबर को करवा चौथ का पर्व मनाया गया। इस मौके पर कई सुहागिन महिलाओं और कुंवारी लड़कियों ने व्रत रखा। इस व्रत में चांद को देखने के बाद महिलाएं अपने पति का चलनी की ओट से दीदार करती हैं। इसके बाद पति अपनी पत्नी का व्रत तुड़वाते हैं और पत्नी को तोहफा देते हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में करवा चौथ के बाद एक ऐसी खबर सामने आई जिसे सुनकर आपके होश ही उड़ जाएंगे।
मामला रायपुर के उरला अछोली बाजार चौक इलाके का बताया जा रहा है, जहां एक शादीशुदा युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि करवाचौथ के दिन पति के लेट घर आने पर दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद युवती ने आज सुबह घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
ये भी पढ़ेंःभिलाई में तेज रफ्तार ट्रक ने तीन लोगों को रौंदा, तीनों की मौके पर मौत
बता दें कि बेरला निवासी मृतका का 5 साल पहले महेंद्र दास मानिकपुरी से प्रेम विवाह हुआ था। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामला संदिग्ध माना जा रहा है। अब युवती ने सच में आत्महत्या की है या इसके पीछे कोई और वजह है। इस बात का खुलासा पुलिस ही कर पाएगी।