SAKTI NEWS. राखड़ डंपिंग मामले में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अब अति हो गया है, ट्रक ड्राइवरों को पीटें, तभी ये सुधरेंगें, ट्रकों के आठों पहिये की हवा निकाल दें।
सक्ती में मीडिया से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि राखड़ डंपिंग से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गयी है। ट्रक से कहीं भी राखड़ गिराया जा रहा है। गड्ढे में डालने के लिए राखड़ का ठेका होता है, लेकिन ड्राइवर खेतों में, रास्तों में फेंककर चले जाते हैं।
नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत हमेशा अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही बयान देकर राजनीति गरमा दी है, उन्होंने सक्ती जिले में लगातार हो रहे राखड़ डंपिंग को लेकर राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन को घेरा है। प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने से उन्होंने ग्रामीणों को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें ही अब ठेकेदार एवं ट्रक ड्राइवर को पकड़ कर मारना चाहिए एवं उनके ट्रक के सभी टायर के हवा खोल देने चाहिए।
ताजा मामला सक्ती जिले में हो रहे लगातार फ्लाई ऐस राखड़ के डंपिंग को लेकर है। जिसको मीडिया के माध्यम से कई बार समाचार दिखाया गया है।मामले में कलेक्टर अमृत विकास टोपनो ने कार्रवाई की बात तो करते हैं, लेकिन हमेशा जिले में पर्यावरण संरक्षण विभाग नहीं होने का बहाना भी देते हैं। शायद यही कारण है कि पावर प्लांट से निकलने वाले राखड़ के ठेकेदार बेधड़क यह कारनामा कर रहे हैं।
सक्ती जिले के कचंदा में ही सैकड़ो ट्रैकों के माध्यम से 50 एकड़ गोचर भूमि में राखड़ पाटा गया है। मामले को कलेक्टर का संज्ञान में लाने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। जब मामले में नेता प्रतिपक्ष से सवाल पूछा गया तो उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि हमारे गांव वाले सीधे-साधे हैं। उन लोगों को ऐसे राखड़ ठेकेदार एवं ट्रक ड्राइवर के गाड़ी को रोककर उन्हें मारपीट करना चाहिए तथा उनके गाड़ी के सभी ट्रक के टायर के हवा को खोल देना चाहिए।
हालांकि उन्होंने कहा कि मैं क्या बोल रहा हूं मुझे पता है लेकिन प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने पर उन्होंने कानून व्यवस्था गांव वालों को हाथ में लेने की बात कही है।