KESHKAAL NEWS. केशकाल क्षेत्र में एक बार फिर दीपावली के पूर्व धड़ल्ले से नकली नोट खपाने वालों का गिरोह सक्रिय हो गया है।जिसकी सूचना फरसगांव पुलिस को होते ही उन्होंने तत्परता दिखते हुए नकली नोट खपाने के प्रयास में लगे युवा कांग्रेस के ब्लॉक उपाध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी राजेश शोरी के कब्जे से 500-500₹ के 200 नोट लगभग 1 लाख 5 हजार रुपए बरामद किए गए हैं।
ये भी पढ़ेंःसिम्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया वर्चुवली लोकार्पण
गिरफ़्तारी के बाद आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने ओड़िसा के एक व्यक्ति से संपर्क कर के 10000 रुपए में 1 लाख रुपए के नकली नोट मंगवाए थे। जिसे वह आसपास के क्षेत्र में खपाने की फिराक में था। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
फरसगांव एसडीओपी अनिल विश्वकर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें जैसे ही मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गुहाबोरंड निवासी आरोपी राजेश शोरी मोटरसाइकिल में माकड़ी से फरसगांव की ओर नकली नोटों को खपाने के इरादे से आ रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संजय शिंदे ने तत्काल टीम के साथ मौके के लिए रवाना हुई ।
ये भी पढ़ेंः धनतेरस पर 10 रुपये में खरीद सकेंगे सोना, मुकेश अंबानी ने लॉन्च की स्मार्टगोल्ड स्कीम
पुलिस टीम ने पासंगी पुलिया के पास घेराबंदी कर के आरोपी को रोका और तलाशी ली गई। जिसमें उसके बैग से 500-500₹ के 200 नकली नोट बरामद किए गए। इसके बाद उसके घर जाकर तलाशी लेने पर 10 नोट और बरामद किया गया। इस तरह से 500-500₹ के कुल 210 नोट कीमत 1,05,000 रुपए बरामद किए गए। आरोपी को बीएनएस की धारा 179 के तहत विधिवत गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है । आरोपी ने भी स्वयं स्वीकार भी किया वह युवा कांग्रेस कमेटी का ब्लॉक उपाध्यक्ष है।