RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने दक्षिण विधानसभा के लिए कांग्रेस प्रत्याशी घोषित कर दिया है। कांग्रेस ने इस बार दक्षिण विधानसभा से युवा चेहरे को मौका दिया है। आकाश शर्मा वर्तमान में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं। आकाश शर्मा NSUI के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। आकाश शर्मा 2023 विधानसभा चुनाव में भी प्रमुख दावेदार थे।
बता दें कि दो दिन पहले ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने तीन नामों का पैनल बनाकर दिल्ली भेजा था। कहा गया था कि, प्रत्याशी के नाम की घोषणा आलाकमान की ओर से की जाएगी। दूसरे सबसे बड़े दावेदार के रूप में पूर्व महापौर प्रमोद दुबे थे। पिछले दो दिनों में लगभग ये साफ हो गया था कि कांग्रेस का टिकट आकाश शर्मा को ही मिलेगा। उन्हें सोशल मीडिया में बधाइयां भी मिलने लगी थीं।
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व सांसद सुनील सोनी को मैदान में उतारा है। बता दें कि बृजमोहन अग्रवाल इस क्षेत्र से लगातार आठ बार विधायक बने रहे। रायपुर दक्षिण विधानसभा में 13 नवंबर को उपचुनाव होगा
ये भी पढ़ें: CGPSC ने निकाली वैकेंसी…SI के 278 समेत इतने पदों पर होगी भर्ती, जानें अलग-अगल पोस्ट के डिटेल्स
गौरतलब है कि रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए नामांकन की शुरुआत 18 अक्टूबर से शुरू हो गई है। नामांकन की प्रक्रिया 25 अक्टूबर तक चलेगी। 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 30 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे और 13 नवंबर को मतदान होगा। इसके बाद 23 नवंबर को वोटों की गिनती और नतीजों की घोषणा होगी।