SURAJPUR NEWS. सूरजपुर में फिर से एक बार भीड़ का हंगामा देखने को मिला है। सरकारी जमीन में कब्जे को लेकर यहां दो गुटों में झड़प हुई थी, जिसे शांत कराने एसडीएम पहुंचे के लेकिन नाराज ग्रामीणों ने उन पर ही चप्पल चला दिया। झड़प में दो ग्रामीणों के घायल होने की खबर है। जिनका इलाज जिला अस्पताल सूरजपुर में जारी है।
दरअसल, यह पूरा मामला बसदेई पुलिस चौकी क्षेत्र के जूर गांव का है। जहां ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के एक ही परिवार के चार लोगों ने लगभग 95 एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। ग्रामीणों के द्वारा पिछले कई सालों से पटवारी से लेकर कलेक्टर तक से इसकी शिकायत की गई। बावजूद इसके कोई कार्यवाही नहीं की गई।
इसके बाद नाराज पूरे गांव के लोग इकट्ठा होकर आज बड़ी संख्या में विवादित जमीन पर लगे फसल को काटने के लिए पहुंचे। इस दरमियान दोनों गुटों में झड़प हुई, जिसमें दो लोग घायल हुए, जिनका इलाज जिला अस्पताल सूरजपुर में जारी है।
पहली बार जशपुर में हुई सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक, मांदर की थाप पर थिरके कई मंत्री… देखें वीडियो
वहीं ग्रामीणों का आक्रोश इतना ज्यादा था कि घटना स्थल पर पहुंचे एसडीएम पर ग्रामीणों ने चप्पल चलाया। पुलिस कर्मियों पर और पटवारी पर पथराव किया, जिसमें पटवारी के कार का कांच भी टूट गया। इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को खदेड़ा। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। एहतियातन अभी भी गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
ये भी पढ़ेंः सरकारी कर्मचारियों को समय से पहले मिलेगा वेतन, 28 अक्टूबर को सैलरी देने के निर्देश जारी
वहीं ग्रामवासियों के अनुसार यदि जिला प्रशासन और पुलिस विभाग अवैध कब्जे को नहीं हटता है, तो गांव वाले खुद ही अतिक्रमित भूमि पर से कब्जा हटाएंगे। वही ग्रामीणों का आरोप यह भी है कि जब वह एसडीएम और कलेक्टर से मिलने उनके दफ्तर पहुंचे थे, तो उन्हें इन अधिकारियों ने यह कहा था कि आप लोग खुद ही अतिक्रमण हटा लीजिए।