MUMBAI NEWS. 6 साल बाद दमदार एक्शन-थ्रिलर के साथ एक बार फिर सीआईडी (CID) टीवी पर दिखेगी। इस शो ने लगभग 20 वर्षों तक भारत के हर घर में जगह बनाई। इसी के साथ CID ने नई सीरीज का एलान किया है। सोनी टीवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर सीआईडी के नए सीजन का पहला वीडियो साझा किया था और अब इस शो का पहला प्रोमो लॉन्च कर दिया है। इस प्रोमो में एसपी प्रद्युम्न (शिवाजी साटम), इंस्पेक्टर दया (दयानंद शेट्टी) और सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत (आदित्य श्रीवास्तव) की झलक दिखाई गई है।
जारी प्रोमो के मुताबिक नए सीजन में अभिजीत और दया, जो कभी पक्के दोस्त थे, अब एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन बन गए हैं। प्रोमो में एक पहाड़ी इलाके का सीन दिखाया गया है, जहां अभिजीत, दया को गोली मार रहे हैं, जबकी ACP प्रद्युम्न दूर खड़े हैं और ऐसा करने से मना कर रहे हैं। इस नए मोड़ ने फैंस को हैरान कर दिया है। टीज़र जारी होने के बाद से सोशल मीडिया पर फैंस ने अपनी खुशी साझा की है और पुराने दिनों को याद किया है। फैंस को उम्मीद है कि आने वाले सीजन में और भी अधिक सस्पेंस देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें: धनतेरस की शुरुआत ED के छापों के साथ, जानें कहां-कहां चल रही जांच
बताया गया कि सीआईडी की शूटिंग मध्य नवंबर में शुरू होने की योजना है, और क्रिसमस तक इसे रिलीज करने का लक्ष्य है। शिवाजी साटम ने कहा कि इस संस्करण में दया और अभिजीत का बंधन, जो कभी अटूट था, अब टूट चुका है। सीआईडी की नींव हिल गई है, और ACP प्रद्युम्न की दुनिया उलट जाएगी। उन्होंने कहा कि छह साल बाद इस किरदार को निभाना एक अद्भुत अनुभव है और दर्शकों के लिए एक थ्रिलिंग यात्रा का वादा किया।
ये भी पढ़ें: धनतेरस पर 10 रुपये में खरीद सकेंगे सोना, मुकेश अंबानी ने लॉन्च की स्मार्टगोल्ड स्कीम
इस शो की शुरुआत 1998 में हुई थी, 2018 में बंद हो गया था
सी.आई.डी की शुरुआत 1998 में सोनी टीवी पर हुई थी और यह 2018 तक लगातार चला। इस शो ने न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि इसे एक कल्ट धारावाहिक का दर्जा भी प्राप्त हुआ। एसीपी प्रद्युम्न और दया जैसे किरदार आज भी लोगों के जहन में हैं। शो के मुख्य कलाकारों में शिवाजी साटम (ACP प्रद्युम्न), दयानंद शेट्टी, और आदित्य श्रीवास्तव शामिल हैं।