RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आज सभी जिलों में धरना प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन को शिक्षा संगठनों के दूसरे धड़ों ने गलत बताया है। वहीं शिक्षकों की मांग पर कांग्रेस और भाजपा भी आमने-सामने आ गए हैं।
छत्तीसगढ़ में सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति को दूर कर समस्त LB संवर्ग को क्रमोन्नति वेतनमान देने की मांग बहुत पुरानी है। इसको लेकर शिक्षक संगठन कई बार राज्य सरकारों के खिलाफ प्रदर्शन कर चुके हैं। लेकिन मांगे पूरी नहीं हो रही है। आज एक बार फिर से इन्हीं मांगों समेत और पांच अन्य मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले धरना प्रदर्शन सभी जिला मुख्यालय में आयोजित किया गया। इस पर शिक्षक संगठनों के अन्य संगठन शामिल नहीं हुए। और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लग रहे हैं।
दरअसल छत्तीसगढ़ में 2 लाख से ज्यादा शिक्षकों की मांगों और हित के लिए 20 अलग-अलग संगठन बनाए गए हैं। इसमें से आज 16 संगठन धरना प्रदर्शन में शामिल नहीं हुए। मात्र चार संगठन ही शामिल हुए हैं। इस पर छत्तीसगढ़ शिक्षक संगठन के प्रांतीय प्रवक्ता नरेंद्र ठाकुर का कहना है कि हम शिक्षकों की मांग जायज है। लेकिन कुछ संगठन सभी के ठेकेदार बने हुए हैं।
वहीं आज धरना प्रदर्शन में शामिल हुए छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी वीरेंद्र दुबे का कहना है कि हम शिक्षकों की मांग पर लड़ाई लड़ते रहेंगे। किसी दूसरे संगठनों की बातों पर टिप्पणी नहीं करेंगे।
ये भी पढ़ें: भिलाई में बच्चे के अपहरण की कोशिश, साधु के भेष में पहुंचे बदमाशों के इरादों पर फिरा पानी
ये भी पढ़ें: फेमस फ़ूड चैन McDonald का बर्गर खाने से मौत, 10 राज्यों में दर्जनों हुए बीमार
शिक्षकों की मांग पर कांग्रेस भाजपा भी आमने सामने
वहीं दूसरी ओर शिक्षकों की मांग को लेकर कांग्रेस का बयान सामने आया है। पूर्व शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा है भाजपा की सरकार में मोदी की गारंटी के तहत शामिल वादे पूरे नहीं हो रहे हैं। शिक्षकों की मांग पर राज्य सरकार को ध्यान दिया जाना चाहिए। भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा है कि राज्य सरकार राज्य के कर्मचारियों और अधिकारियों के हित में लगातार निर्णय ले रही है।
छत्तीसगढ़ के शिक्षक संगठनों को अपनी मांगों को लेकर एकजुट होना पड़ेगा। लेकिन जिस तरह से आज की धरना में 20 में से 16 शिक्षक गुट शामिल नहीं हुए इससे स्पष्ट हो रहा है, इन संगठनों की मांग पूरी होने में अभी और इंतजार करना होगा।