RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में एसआई (SI) भर्ती परीक्षा परिणाम जारी नहीं होने से नाराज अभ्यर्थियों ने मोर्चा खोल दिया है। अपनी मांगों को लेकर एसआई परीक्षा के परीक्षार्थी गृह मंत्री विजय शर्मा के घर पर पहुंच गए और उनके बंगले में ही रात गुजारी। अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक परीक्षा का परिणाम और नियुक्ति नहीं हो जाती है, तब तक बंगले में रहेंगे। खास बात यह है कि गृह मंत्री ने अपने बंगले में रात गुजारने की व्यवस्था भी कर दी थी।
आपको बता दें कि एसआई परीक्षा के परीक्षार्थी जिन्होंने इसका एग्जाम दे दिया है। वो रिजल्ट की आस को लेकर लगातार अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अभ्यर्थियों ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि कोर्ट ने पहले भी रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया था। उसके बावजूद भी रिजल्ट जारी नहीं किया गया। इस मामले में गृहमंत्री विजय शर्मा ने बुधवार को आश्वासन दिया था कि दिवाली तक हाई कोर्ट के निर्देश का पालन किया जाएगा।
2018 में शुरू हुई भर्ती अब तक नहीं हुई पूरी
बता दें कि साल 2018 में उस समय की बीजेपी सरकार ने 655 पदों पर एसआई भर्ती की प्रक्रिया शुरु की। उसके बाद यह रुक गई। फिर साल 2021 में कांग्रेस सरकार ने 975 पदों पर नए सिरे से भर्ती निकाली और उसके बाद साल 2022 में परीक्षा शुरू हुई। 29 जनवरी 2023 को प्रारंभिक परीक्षा हुई। उसके बाद 29 मई 2023 को मुख्य परीक्षा आयोजित की गई। उसके बाद 17 अगस्त 2023 से 8 सितंबर 2023 के बीच इंटरव्यू परीक्षा आयोजित की गई। चुनाव में प्रदेश की सरकार बदल गई। अभ्यर्थी लगातार रिजल्ट की मांग कर रहे हैं।