MOSCOW NEWS. 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने आज यानी 22 अक्टूबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के कजान पहुंचे। वह सुबह करीब 7:40 बजे भारत से निकले थे, उनका विमान दोपहर करीब डेढ़ बजे कजान में लैंड हुआ। कजान पहुंचने पर पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। वे रूस की अध्यक्षता में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और दो दिन तक रूस में रहेंगे। प्रधानमंत्री के ब्रिक्स सदस्य देशों के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने की भी उम्मीद है। वर्ष 2024 में मोदी की यह दूसरी रूस यात्रा है, इससे पहले जुलाई में 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए वह मॉस्को गए थे।
पीएम मोदी ने कहा कि कजान में स्वागत के लिए आभारी हूं। भारतीय समुदाय ने अपनी उपलब्धियों से पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। वैश्विक स्तर पर भारतीय संस्कृति की लोकप्रियता भी उतनी ही खुशी देने वाली है। इस बीच, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों का संकेत देते हुए कहा कि मॉस्को और नई दिल्ली के बीच संबंध “विशेष रूप से विशेषाधिकार प्राप्त” हैं और “गतिशील रूप से विकसित हो रहे हैं”। बैठक में रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी बिना अनुवाद के उनकी टिप्पणियों को समझ लेंगे क्योंकि दोनों देशों के बीच “मजबूत” संबंध हैं।
रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले तीन महीनों में रूस की मेरी दो यात्राएं हमारे घनिष्ठ समन्वय और गहरी मित्रता को दर्शाती हैं। जुलाई में मॉस्को में हमारे वार्षिक शिखर सम्मेलन ने हर क्षेत्र में हमारे सहयोग को मजबूत किया है। 15 वर्षों में ब्रिक्स ने अपनी विशेष पहचान बनाई है और अब दुनिया के कई देश इससे जुड़ना चाहते हैं। मैं कल ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष के विषय पर मैं लगातार आपके संपर्क में रहा हूं। जैसा कि मैंने पहले कहा है, हमारा मानना है कि समस्याओं का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए। हम शांति और स्थिरता की शीघ्र स्थापना का पूरा समर्थन करते हैं। हमारे सभी प्रयासों में मानवता को प्राथमिकता दी जाती है। भारत आने वाले समय में हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार है।”
ये भी पढ़ेंः सरकारी कर्मचारियों को समय से पहले मिलेगा वेतन, 28 अक्टूबर को सैलरी देने के निर्देश जारी
PM मोदी ने पुतिन के सामने फिर किया रूस-यूक्रेन का जिक्र
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष के विषय पर लगातार आपके संपर्क में रहा हूं। जैसा कि मैंने पहले कहा है कि हमारा मानना है कि समस्याओं का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए। हम शांति और स्थिरता की शीघ्र स्थापना का पूरा समर्थन करते हैं। हमारे सभी प्रयासों में मानवता को प्राथमिकता दी जाती है। भारत आने वाले समय में हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार है।
हमारे सहयोग से भारत की नीतियों को मिलेगा लाभ: राष्ट्रपति पुतिन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि अंतर-सरकारी आयोग की अगली बैठक 12 दिसंबर को नई दिल्ली में होनी है। हमारी परियोजनाएं लगातार विकसित हो रही हैं। आपने कजान में भारतीय वाणिज्य दूतावास खोलने का फैसला किया है। हम इसका स्वागत करते हैं। हमारे सहयोग को भारत की नीतियों से लाभ मिलेगा। हम आपको और आपके प्रतिनिधिमंडल को रूस में देखकर बहुत खुश हैं।