BIJAPUR NEWS. बीजापुर में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में 2 युवकों को मौत के घाट उतार दिया है। नक्सलियों ने सावनार में जनअदालत लगाकर अर्जुन पुनेम और मोटू कुरसम नामक युवकों की हत्या कर दी। वहीं कुछ लोगों को पीटने के बाद छोड़ दिया।
एक तरफ जहां बीते शुक्रवार को जवानों ने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खात्मे पर बड़ा एक्शन लेते हुए देश के सबसे ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस दौरान जवानों ने दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की सीमा पर अबूझमाड़ के जंगलों में बड़ी संख्या में नक्सलियों को मार गिराया। जवानों ने 31 नक्सलियों के शव और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए। नक्सलियों के खिलाफ की गई इस बड़ी कार्रवाई के बाद नक्सली बौखला गए हैं और बीजापुर में एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने की दो लोगों की हत्या कर दी है। यह पूरा मामला गंगालूर थाना क्षेत्र के सावनार का बताया जा रहा है। हालांकि, अभी तक इस मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। यह खबर सूत्रों के हवाले से मिली है। मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने सावनार में जनअदालत लगाकर अर्जुन पुनेम और मोटू कुरसम नामक युवकों की हत्या कर दी। वहीं कुछ लोगों को पीटने के बाद छोड़ दिया।
ये भी पढ़ेंः अब WhatsApp में अपना पसंदीदा गाना कर सकते है सेट, जानें Process
ये भी पढ़ेंः नशे के खिलाफ दुर्ग पुलिस की कार्रवाई, ब्राउन शुगर के सप्लायर शेरा को पंजाब से दबोचा
ये भी पढ़ेंः पुलिस मुठभेड़ में 30 नक्सली ढेर, सीएम साय ने ट्वीट कर जवानों की बड़ी कामयाबी बताया