RAIPUR NEWS. एक तरफ जहां बीजेपी ने आज झारखंड में अपने 66 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। वहीं दूसरी तरफ रायपुर दक्षिण से उपचुनाव के लिए सुनील सोनी का नाम तय कर दिया है। यानि भाजपा ने सुनील सोनी को टिकट दे दिया है।
आपको बता दें सुनील सोनी पहले भी रायपुर के सांसद रहे हैं। अब वह विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगे। रायपुर दक्षिण विधानसभा रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई है। जहां अब उपचुनाव होना है। छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण से सुनील सोनी को टिकट दिया गया है।
नारायणपुर IED ब्लास्ट में ITBP के 2 जवान शहीद, दो जवान घायल
छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान हो गया है। यहां 13 नवंबर को वोटिंग होनी है। यहां भी मतगणना 23 नवंबर को होगी। बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद, रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट खाली हो गई है। इस सीट पर उपचुनाव होने हैं।
ये भी पढ़ें: आठ दुश्मन देशों से जंग के बीच अचानक योगी बाबा के पास पहुंचे इजराइल के राजदूत
चुनाव तारीख पर बीजेपी के प्रभारी मंत्री की प्रतिक्रिया
रायपुर की दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव की तारीख ऐलान के बाद छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल की प्रतिक्रिया सामने आई। उन्होंने कहा कि अगले महीने 13 नवंबर को चुनाव वोटिंग की तिथि मिली है और 23 को मतगणना है। रायपुर दक्षिण इस बार बीजेपी के पक्ष में होगी। हम लोग रिकार्ड मतों से जीतेंगे। जिस बात को लेकर हम लोग प्रतीक्षा कर रहे थे, आज उसकी घोषणा कर दी गई है। बता दें कि श्याम बिहारी जायसवाल को पार्टी ने रायपुर दक्षिण विधानसभा का चुनाव प्रभारी बनाया है।