CHANDIGARH NEWS. हरियाणा में इस बार किसकी सरकार बनेगी इसका फैसला आज कुछ घंटों में होने वाला है। वोटों की गिनती शुरू हो गई है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हो गई है। जल्द ही सीटों से शुरुआती रुझान आने लगेंगे। एग्जिट पोल के नतीजों से उत्साहित कांग्रेस को प्रदेश में 10 साल बाद सरकार बनाने का भरोसा है।
ये भी पढ़ेंः अमेरिका के इन वैज्ञानिकों को मेडिसिन का नोबेल, माइक्रो RNA की खोज के लिए मिला सम्मान
वहीं, वोटों की गिनती से पहले सीएम नायब सैनी ने फिर से सरकार बनाने का दावा किया है। नई सरकार के लिए 5 तारीख को वोट डाले गए थे। लोकसभा चुनावों के बाद हरियाणा में विधानसभा चुनाव बीजेपी और कांग्रेस के बीच पहला बड़ा सीधा मुकाबला है।
ये भी पढ़ेंः शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान, बोले-राष्ट्रपिता नाम की चीज भारत देश में नहीं
शुरूआती रुझानों पिछड़ने के बाद हरियाणा में बीजेपी आगे होगई है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार हरिणाया में 38 सीटों पर बीजेपी और 36 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है। इसके पहले रुझानों में बीजेपी पीछे चल रही थी लेकिन बीजेपी ने धीरे से बढ़त बना ली है। एक बार फिर से चौकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं।
– सिरसा सीट पर दूसरी राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है। इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गोकुल सेतिया 1053 वोटों से आगे हो गए हैं। इस सीट पर गोपाल कांडा पीछे चल रहे हैं।
– मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा सीट से 732 वोटों से आगे चल रहे हैं।
– आदमपुर सीट से कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई ने बढ़त बनाई।
– गढ़ी सांपली किलोई सीट से भूपिंदर सिंह हुड्डा अपनी सीट से पीछे चल रहे हैं।
– ऐलनाबाद सीट से INLD के अभय सिंह चौटाला आगे चल रहे हैं।
– तोशाम सीट पर बीजेपी प्रत्याशी श्रुति चौधरी ने बढ़त बना ली है। इस सीट पर कांग्रेस ने उनके ही चचेरे भाई अनिरुद्ध चौधरी को उतारा था।
– उचाना कलां सीट से दुष्यंत चौटाला पीछे हो गए हैं। इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह ने बढ़त बनाई है।
ये भी पढ़ेंः Breaking News: भिलाई के सेंट्रल एवन्यु के सामने बड़ा हादसा, चलती बाइक में लगी आग
– करनाल में बीजेपी के जगमोहन आनंद 1470 वोट से आगे, कांग्रेस उम्मीदवार सुमिता विर्क पिछड़ गई हैं।
– सिरसा सीट से गोपाल कांडा पीछे चल रहे हैं।
– गढ़ी सांपला किलोई सीट से भूपिंदर सिंह हुड्डा पहली राउंड की वोटिंग के बाद 5 हजार वोटों से आगे हैं।
– उचाना कलां सीट से जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला आगे चल रहे हैं।
– मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा सीट से आगे चल रहे हैं।
– ऐलनाबाद सीट से INLD के अभय चौटाला पीछे, बीजेपी उम्मीदवार ने बढ़त बनाई है।
– शुरुआती रुझानों में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा गढ़ी सांपला किलोई सीट से आगे चल रहे हैं।