RAIGARH NEWS. प्रदेश के वित्त मंत्री और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी का एक बयान सुर्खियों में है। जिसमें उन्होंने जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करने की दुहाई देते हुए कहा है कि अगर उनके नाम से कोई व्यक्ति एक रुपए भी मांगता है तो उसे आप थप्पड़ मार दें या जो चाहे करें।
ओपी चौधरी ने रायगढ़ में नए एसपी ऑफिस भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में यह बात कही। ओपी के इस उद्बोधन पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस का कहना है कि वित्त मंत्री जैसे ओहदे पर बैठे पूर्वआईए ओपी चौधरी को इस तरह का बयान शोभा नहीं देता। भाजपा के कार्यकाल में भ्रष्टाचार चरम पर है और उनके नेता इस तरह का भाषण दे रहे हैं।
दरअसल, वित्त मंत्री ओपी चौधरी रायगढ़ दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने रायगढ़ में नए एसपी ऑफिस कार्यालय का भूमि पूजन किया। भूमि पूजन के दौरान अपने उद्बोधन उन्होंने कहा कि निर्माण एजेंसी और ठेकेदार पूरी शिद्दत के साथ अपना काम करें। चुनाव के पहले भी मैंने कहा था कि एक भी विकास कार्य में मैं एक रुपए का भी कमीशन नहीं लूंगा। अभी भी हर मंच पर मैं ये कहता हूं कि मेरे नाम से कोई एक रुपए भी मांगे तो आप उसे झापड़ मार सकते हैं।
ओपी के इस बयान की कांग्रेस ने निंदा की है। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सरकार गले तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। ऐसे में वित्त मंत्री जैसे ओहदे पर बैठे व्यक्ति को इस तरह का असंसदीय भाषण शोभा नहीं देता।
इधर मामले में भाजपा ने पलट वार किया है। भाजपा का कहना है कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है भ्रष्टाचार के खिलाफ हम जीरो टॉलरेंस की नीति लेकर चल रहे हैं। चूंकि पूर्व की कांग्रेस सरकार में प्रदेश में जमकर भ्रष्टाचार व्याप्त था। बिना पैसे के कोई काम नहीं होता था। वित्त मंत्री पूर्व में कलेक्टर थे और उनकी बेहद ईमानदार छवि रही।
ऐसे में वित्त मंत्री अपनी सभाओं में सारे नौकरशाहों को यह चेतावनी देते हैं की कोई भी व्यक्ति ओपी चौधरी के नाम से पैसे मांगे तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ा मुहिम है जिसे ओपी चौधरी ने चला रखा है। कांग्रेस कभी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ नहीं सकती इसलिए अनर्गल बयान बाजी कर रही है।