संजीव कुमार सोनी
LALTPUR NEWS. न्यू दिल्ली जा रही केरला एक्सप्रेस ललितपुर में बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। पटरियों पर मरम्मत का कार्य कर रहे रेलकर्मियों के लाल झण्डी दिखायी देने पर ट्रेन के इमरजेन्सी ब्रेक लगाए गए। जिससे यात्रियों में हड़कम्प मच गया। वहीं मरम्मत कार्य कर रहे कर्मियों में भी हड़कम्प मच गया। गनीमत रही कि इस दौरान किसी यात्री के हताहत अथवा चोट लगने की खबर नहीं आई। फिलहाल मामले की जाँच की जा रही है।
केरला एक्सप्रेस के यात्रियों की साँसे उस समय थम गईं जब अचानक गाड़ी के इमरजेन्सी ब्रेक लगाना पड़े। तेज झटका लगने पर यात्रियों में हडक़म्प मच गया। और जैसे ही ट्रेन पटरी पर रुकी, स्वयं को सुरक्षित पाकर यात्रियों की जान में जान आई। कुछ यात्रियों ने जब गाड़ी से उतरकर देखा तो मालुम हुआ कि पटरियों पर रेल कर्मियों द्वारा कार्य चल रहा था और गाड़ी को स्पीड में दौड़ाया जा रहा था। पटरियों पर काम कर रहे रेलकर्मियों ने जब लाल बैनर दिखाया, तब जाकर आनन-फानन में इमरजेन्सी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका गया। और जब तक ट्रेन रुक पाती, तीन बोगियाँ टूटी हुई पटरी को पार कर चुकी थीं।
फिलहाल ट्रेन को आगे बढ़ाया गया। झाँसी पहुँचने पर यात्रियों द्वारा हल्ला मचाया गया। रेलवे के अधिकारियों के आश्वासन पर मामला शान्त हो सका। और ट्रेन को आगे बढ़ाया गया। इस सम्बन्ध में पीआरओ मनोज कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि मामले की जाँच कराई जा रही है। किसी प्रकार की लापरवाही सामने आने पर सम्बन्धित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ललितपुर-दैलवारा के बीच की घटना
घटना दैलवारा और ललितपुर के बीच की है। यहाँ पटरियों पर रेलकर्मियों द्वारा पटरियों पर मरम्मत का कार्य चल रहा था। वहीं रफ्तार पकड़े ट्रेन दौड़ती आ रही थी। अचानक रेल चालक को पटरियों पर लाल झण्डी दिखाई दी। और आनन-फानन में इमरजेन्सी ब्रेक लगा दिए। जब तक ट्रेन रुकी मरम्मत किए जा रहे स्थान से ट्रेन की तीन बोगी पार कर चुकी थीं।
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को गोली लगी, गंभीर हालत में भर्ती…जानिए कैसे हुआ यह हादसा
हो रही मामले की जाँच
रेलवे मण्डल झाँसी के पीआरओ मनोज कुमार सिंह के अनुसार ललितपुर और दैलवारा के बीच पटरियों की मरम्मत का कार्य चल रहा था। मरम्मत कार्य स्थल से आगे पटरियों पर कर्मियों द्वारा लाल झण्डा (बैनर) लगाया जाता है। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। झाँसी में यात्रियों की शिकायत पर मामले की जाँच की जा रही है।
मनोज कुमार सिंह, PRO रेल मण्डल झाँसी