JAGDALPUR NEWS. नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिलों की सीमा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में अब तक 30 नक्सलियों की मारे जाने की खबर आ रही है। जवानों ने अभी तक 14 के शव बरामद किए हैं। सभी नक्सलियों के शवों की तलाश जारी है। रुक-रुक कर मुठभेड़ हो रही है। नक्सलियों के पास से एसएलआर, एके47 समेत भारी मात्रा में घातक हथियार बरामद किए गए हैं।
इधर रायपुर में सीएम साय ने ट्वीट कर इस सफलता के लिए जवानों को सराहा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि ”जवानों को मिली यह बड़ी कामयाबी सराहनीय है, उनके हौसले और अदम्य साहस को नमन करता हूं, नक्सलवाद के खात्मे के लिए शुरू हुई हमारी लड़ाई अब अपने अंजाम तक पहुंचकर ही दम लेगी, इसके लिए हमारी डबल इंजन सरकार दृढ़ संकल्पित है, प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा ही हमारा लक्ष्य है।”
ये भी पढ़ें: कृषि मंत्री रामविचार नेताम का बयान वायरल, पूर्व मुख्यमंत्री को बताया ‘भस्मासुर’
बता दें कि नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबल के जवानों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 30 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। यह आंकड़ा आगे और भी बढ़ा हो सकता है। Sp गौरव राय ने इसकी पुष्टि की है। हालाकि गोली बारी में कोई जवान घायल हुआ कि नहीं इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पायी है।
ये भी पढ़ें: Breaking: लंबे समय से कार्यालय से गायब रहना पड़ा महंगा, औषधालय सेवक की गई नौकरी