RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ समेत देशभर राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) लागू हो गया है। इसका असर किताबों में पड़ेगा। NEP के तहत प्रदेश के स्कूलों में 2025-26 से नया पाठ्यक्रम लागू होगा। कक्षा पहली, दूसरी, तीसरी और छठवीं की पूरी किताबें बदल जाएगी। नई किताबें लिखने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 33 किताबें तैयार की जा रही है। इसमें हिंदी व इंग्लिश दोनों माध्यम कि पुस्तकें हैं। वहीं, पहली से बारहवीं का पूरा कोर्स बदलेगा। चरणबद्ध तरीके से बदलाव किया जाएगा। अगले साल चार कक्षाओं का कोर्स बदलेगा। फिर 2026-27 के सत्र से तीन-चार अन्य कक्षाओं की किताबें बदलेंगी। दो-तीन साल में स्कूली पाठ्यक्रम की सारी बुक चेंज हो जाएगी।
अब राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आधार पर पाठ्यक्रम तैयार हुआ और अब किताबें लिखी जा रही है। अगले कुछ महीनों में किताबें लिखने का काम पूरा हाेने की संभावना है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) से कुल 33 किताबें तैयार की जा रही है। पहली में हिंदी माध्यम की तीन और इंग्लिश मीडियम की एक यानी कुल 4 किताबें लिखी जा रही है। कक्षा दूसरी में भी इतनी ही पुस्तकें तैयार की जा ही है। तीसरी में हिंदी मीडियम की 6 और अंग्रेजी माध्यम की 4 किताबें लिखने का काम चल रहा है। जबकि छठवीं में हिंदी में 9 और इंग्लिश में 6 यानी कुल 15 पुस्तकें तैयार हो रही है।
ये भी पढ़ें: इस देश ने दिवाली फेस्टिवल के सेलिब्रेशन पर लगाई रोक, जानिए ऐसा क्यों लिया गया फैसला
जानकारी के अनुसार छठवीं में अगले साल छात्र छह नहीं बल्कि नौ किताबें पढ़ेंगे। पिछले साल की तरह की हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत, गणित, सामाजिक विज्ञान और विज्ञान की किताबें तो रहेंगी। इसमें तीन और नई किताबें आर्ट एजुकेशन, योगा और वोकेशनल को शामिल किया जाएगा। वोकेशनल में लघु उद्योग समेत अन्य के बारे में पढ़ेंगे। कक्षा तीसरी में छात्र चार की जगह छह किताबें पढ़ेंगे। हिंदी, इंग्लिश, गणित के अलावा पर्यावरण पिछले साल भी था। इस बार में इनकी बुक के अलावा आर्ट एजुकेशन और योगा भी पढ़ेंगे।
ये भी पढ़ें: लगातार सफलता के बाद पंचायत 4 की शूटिंग शुरू, फुलेरा गांव में ठहाके लगाते दिखे प्रह्लाद चाचा
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार यह किताबें तैयार की जा रही है। इसमें स्थानीय बोलियों एवं भाषाओं पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। इसी तरह कोर्स को आओ करके सीखे के अनुसार तैयार किया गया है। नेशनल कॅरिकुलम फ्रेमवर्क (एनसीएफ) के तहत गणित व विज्ञान के कोर्स जैसा है, उसके अनुसार ही यहां किताबें लिखी जाएगी। इसमें थोड़ा ही बदलाव होगा। जबकि सामाजिक विज्ञान, लैग्वेज की किताबों में राज्य के अनुसार 20 से 30 प्रतिशत तक बदलाव होगा।