संजीव कुमार सोनी
LALITPUR NEWS. किसान की मौत में उचित कार्यवाही न होने से नाराज ग्रामीणों ने ललितपुर के सदनशाह चौराहे पर शव को रखकर जैम लगा दिया। कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों को कार्यवाही का आश्वासन देकर जैम खुलवाया।
बताते चलें कि सदर कोतवाली अन्तर्गत ग्राम पाचौनी निवासी धर्मलाल पुत्र काशी की करंट लगने से मौत हो गई थी। बताया गया कि मृतक खेत पर काम कर रहा था। तारबाड़ी में करंट आ रहा था। जिसके सम्पर्क में आकर किसान की मौत हो गई थी। मृतक परिजनों का आरोप है कि गाँव के ही तीन लोगों ने जानबूझकर तारबाड़ी में करंट जोड़ दिया था। काशी आरोपियों की साजिश का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपियों के साथ उनकी पुरानी रंजिश चल रही है।
नारायणपुर IED ब्लास्ट में ITBP के 2 जवान शहीद, दो जवान घायल
फिलहाल कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों को आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन देकर जैम खुलवाया।
ये भी पढ़ें: आठ दुश्मन देशों से जंग के बीच अचानक योगी बाबा के पास पहुंचे इजराइल के राजदूत