DURG NEWS. जिले के थाना अंजोरा चौकी से एक बढ़ी दुर्घटना की जानकारी सामने आई है। जहां एक ट्रक के टायर में ब्लास्ट होने के कारण उसमे आग लग गई। इसकी सूचना अग्निशमन कार्यालय को दी गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने समय से आग पर काबू पा लिया। लेकिन इस दुर्घटना में ट्रक पूरी तरह से जल गया।
मिली जानकारी के अनुसार रसमडा औद्योगिक क्षेत्र की ओर जा रहा राजस्थान रजिस्ट्रेशन का ट्रक क्रमांक RJ.47 GA 5398 का टायर ब्लास्ट हो गया, जिसके कारण ट्रक में आग लग गई। ट्रक आयरन रोल लेकर जा रहा था। देखते ही देखते आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना तत्काल अग्निशमन कार्यालय कार्यालय दुर्ग को दी गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने में दमकल की एक गाडी का इस्तेमाल हुआ। दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह अपनी दमकल टीम की सराहना करते हुए कहा कि दमकल कर्मियों ने समय से आग पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि किसी भी तरह की कोई भी जनहानि नहीं हुई है।