MUNGELI NEWS. छत्तीसगढ़ में दिवाली की तैयारी तेजी से चल रही है। इस बीच, मुंगेली में बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल, दिवाली पर झालर लगाने जाते समय सीढ़ी बिजली तार से टकरा गई। इससे सीढ़ी को धकेल रहे चार लोग करंट से बुरी तरह झुलस गए। तीन नाबालिगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, चौथे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। बता दें कि सरगांव निवासी शिवा पाड़े (20) इलेक्ट्रिशियन का काम करता है। बताया जा रहा है कि उसे कुछ स्थानों पर भवन में झालर लगाने का ठेका मिला था।
जानकारी के अनुसार सरगांव के पथरिया रोड पर एक पेट्रोल पंप के सामने सोमवार को चार लोग 11 केवीए बिजली लाइन के करंट से झुलस गए। ये चारों लिफ्टर सीढ़ी धकेलते हुए पास में ही झालर लगाने जा रहे थे। सीढ़ी को धकेलते समय उनका ध्यान ऊपर से गुजरे 11 केवीए लाइन पर नहीं गया और सीढ़ी बिजली तार के संपर्क में आ गई। लोहे की सीढ़ी बिजली लाइन से टच होते ही उन्हें करंट का जोरदार झटका लगा। वे गश खाकर जमीन पर गिर गए।
ये भी पढ़ेंःसूरजपुर में चला बुलडोजर…डबल मर्डर के मुख्य आरोपी का मकान, दो गोदाम ध्वस्त
इस हादसे में प्रियांशु यादव (15) सरगांव, अर्जुन यादव (15) हिंछापुरी और रामसाहू (16) हिर्री माइंस निवासी, की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, चौथा युवक सरगांव निवासी शिवा पाड़े (20) गंभीर रूप से घायल हो गया। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही शवों को पंचनामा के बाद पीएम के लिए अस्पताल भेजा।
ये भी पढ़ेंःसाय सरकार का दिवाली गिफ्ट, पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 का रिजल्ट जारी