RAIPUR. छत्तीगसढ़ के लोगों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। प्रदेश को आज एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिल चुकी है। प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअली दुर्ग से आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।
ये भी पढ़ेंः CG में इस्पात मंत्री…नगरनार स्टील प्लांट का नहीं होगा निजीकरण, शाह के बाद NDA के इस मंत्री ने किया दावा
इसके साथ ही ट्रेन रायपुर से विशाखापट्टनम के लिए रवाना कर दिया गया है। ये वंदे भारत 5 घंटे में 300 किमी की दूरी तय करेगी। जोकि सप्ताह में 6 दिन चलेगी।
प्रदेश से दौड़ने वाली यह दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस है। इससे पहले दिसम्बर 2022 में नागपुर से बिलासपुर के लिए भी यह प्रीमियम ट्रेन संचालित की गई थी। नई ट्रेन की शुरुआत पर प्रदेश सरकार ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है।
बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 सितंबर, 2024 को रायपुर (दुर्ग)-विशाखपट्टणम वंदे भारत उदघाटन स्पेशल एक्सप्रेस को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया । गाड़ी संख्या 20829/20830 दुर्ग-विशाखपट्टणम-दुर्ग वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा सप्ताह में छह दिन (गुरुवार को छोड़कर) दोनों छोर से संचालित की जाएगी।
ये भी पढ़ेंः केस वापस लेने के लिए बनाया दबाव, महिला पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर
दिनांक 16 सितंबर, 2024 को यह ट्रेन उदद्घाटन स्पेशल के रूप में स्पेशल समय-सारणी के अनुसार चलाई जाएगी । दिनांक 20 सितंबर, 2024 से ट्रेन नं. 20829/20830 दुर्ग-विशाखपट्टणम-दुर्ग वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अपने नियमित समय-सारणी के अनुसार चलेगी । इस ट्रेन में 16 कोच शामिल हैं ।