BALODA BAZAR. प्रार्थी ज्ञानु प्रसाद के द्वारा दर्ज करायी गई रिपोर्ट ज़िले में बदमाशों के मन पुलिस प्रशासन के भय के समाप्त होने की ओर इशारा कर रही है। 19 वर्षीय आरोपी रवि चार अन्य नबालिकों के साथ भाटापारा बस स्टैंड में खड़े हो कर शराब पीने के लिए जबरन चलते मुसाफ़िरों से पैसा माँगता था।
प्रार्थी ज्ञानु प्रसाद द्वारा भाटापारा शहर थाने में दर्ज करायी रिपोर्ट के मुताबिक़ वह बीते सोमवार को सुबह 4 बजे रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा था, तभी भाटापारा बस स्टैंड के पास 5 अज्ञात आरोपियों द्वारा अश्लील गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर शराब पीने के लिए पैसा देने की माँग करने लगे। ज्ञानु प्रसाद ने जब पैसा नहीं है कहा तो आरोपियों द्वारा उनसे मारपीट किया गया।
धारदार चाकू से लैस थे आरोपी
रिपोर्ट दर्ज होने की बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जब भाटापारा सिटी सर्विलांस सिस्टम की मदद से सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया तो खोजबीन कर 5 आरोपियों की गुरुवार को गिरफ़्तारी की गई जिसमे 4 नाबालिक लड़के भी शामिल हैं।
आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा शराब पीने के लिए पैसे माँगने की बात पर प्रार्थी ज्ञानु प्रसाद से मारपीट करना एवं उसे जान से मारने की धमकी देने की बात स्वीकार की गई है।
आरोपियों के पास से पुलिस को एक धारदार चाकू भी बरामद हुआ है, जिसके बाद भाटापारा सिटी पुलिस के द्वारा बीएनएस की धारा 294,115(2),351(2),119(1) एवं 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।