अभय तिवारी
BALODA BAZAR. बलौदा बाजार में नौकरी के नाम पर ठगी का एक मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और आरोपियों को गिरफ्तार भी कर दिया गया है। युवक को वन विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा दिया गया था।
ये भी पढ़ेंः आंध्रप्रदेश के 3 IPS सस्पेंड, इस एक्ट्रेस से शोषण के आरोप में कार्रवाई…जानें पूरा मामला
गिरौदपुरी चौकी में लेखाराम साहू ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि शान्तनु भारद्वाज एवं मन प्रसाद द्वारा वन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर उसे ठग लिया गया। लेखराम ने बताया कि वह बेरोज़गार है। आरोपियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि वह उसकी नौकरी वन विभाग में लगवा देंगे। झाँसे में आकर उसने अलग-अलग स्थानों एवं किश्तों में कुल 8 लाख रुपये की बड़ी रक़म आरोपियों को दी। इतनी बड़ी रक़म देने के बाद भी सरकारी नौकरी नहीं लगी।
नौकरी ना लगने पर लेखराम द्वारा पैसा वापस करने के लिए बार-बार कहा गया, लेकिन आरोपियों ने पैसा वापस नहीं किए। केवल आश्वासन देकर टरकाया गया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद गिरौदपुरी चौकी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों, शान्तनु भारद्वाज व मन प्रसाद को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों ने लेखराम साहू से वन विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर 8 लाख की रक़म लेना स्वीकार किया गया।
विवेचना में पुलिस को आरोपियों ने और भी बेरोज़गार युवकों से सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करना स्वीकार किया है। इस संबंध में जाँच कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ़्तार आरोपियों के नाम-
1. शान्तनु भारद्वाज उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम मडवा पुलिस चौकी गिरौदपुरी
2. मनप्रसाद उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम कुर्राहा थाना कसडोल