अभय तिवारी
BALODA BAZAR NEWS. जिले की पुलिस को 18, 26 और 27 सितंबर की रात भाटापारा शहर की मंडी गेटके सामने खड़े ट्रकों से कुल 6 पहिये चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई। इसके बाद पुलिस ने एक टीम गठित कर कार्यवाही प्रारंभ की। जाँच में एक पूरे गिरोह के होने की बात पुलिस को पता लगी। चौंकाने वाली बात ये है कि चोर कार और मिनी लोडिंग गाड़ी लेकर चलते थे और मौका लगते ही खड़े ट्रक से टायर, जैक, बैटरी आदि चोरी करते थे।
जाँच में पुलिस को जानकारी हाथ लगी कि यह गिरोह रात में अंधेरे में खड़े ट्रकों से उनके पहिये, बैटरी, जैक, डिस्क जैसे समान चोरी करता है। पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य मनोज टोंडे को हिरासत में ले कर पूछताछ जारी की।
ये भी पढ़ें : पुराना बस स्टैण्ड में दो गुटों में मारपीट व चाकूबाजी, होटल एमराल्ड में हुई हिंसक घटना
5 लाख तक की चोरी कर चुका था गिरोह
मनोज टोंडे को हिरासत में ले कर पूछताछ करने पर इस चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश हुआ। यह गिरोह रात के अंधेरे में खड़ी ट्रक का चिन्हांकन करते थे और मौक़ा पा कर ट्रकों का पहिया और अन्य सामान चोरी कर फ़रार हो जाते थे। 2 नाबालिग समेत 7 सदस्यी इस चोर गिरोह से अभी तक लगभग 5 लाख तक के ट्रकों के 22 नग पहिये, 8 नग बैटरी, 4 जैक और 4 डिस्क बरामद हुए है।
छोटा हाथी, ऑटो और कार का करते थे इस्तेमाल
पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि यह गिरोह चोरी करने के लिए तथा ट्रकों के भारी पहियों को ले जाने के लिए कार, छोटा हाथी वाहन और ऑटो का इस्तेमाल करते थे। आरोपी मनोज टोंडे अपने अन्य गिरोह के साथियों के साथ चारपाहिया वाहन की मदद से अंधेरे जगह में खड़े ट्रकों की पहचान करते थे। फिर वहाँ पहुंच कर ट्रकों के पहिये चोरी कर कार, छोटा हाथी या ऑटो में पहिया डाल कर फ़रार हो जाते थे। पुलिस ने गिरोह से चोरी में इस्तेमाल एक कार, एक छोटा हाथी वाहन, एक ऑटो एवं चोरी करने में प्रयुक्त औज़ार बरामद किया है।
आरोपियों के नाम
1. गौरीशंकर टोंडे उम्र 19 वर्ष निवासी इमली पारा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर
2. मनोज टोंडे उम्र 36 वर्ष निवासी इमली पारा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर
3. मोहित गेंदले निवासी ग्राम गुजेरा थाना नांदघाट ज़िला बेमेतरा
4. दिनेश देवांगन उम्र 29 वर्ष निवासी चिंगराजपारा बिलासपुर
5. संतोष कौशल उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम कोबा जिला बालोद
6. एवं 2 अपचारी बालक