DURG NEWS. दुर्ग जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सेंट्रल जेल मे सजा काट रहे एक कैदी की संदिग्ध मौत हो गई है। जेल प्रशासन ने कैदी की मौत की सूचना उसके परिजनों को देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए दुर्ग मरच्यूरी भिजवा दिया। वहीं सूचना पाकर मरच्यूरी पहुंचे परिजनों ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते जांच की मांग की है।
ये भी पढ़ें: सफर आसान…इस तारीख से रायपुर से अहमदाबाद के लिए नई फ्लाइट भरेगी उड़ान…जानिए शेड्यूल
जानकारी के अनुसार दुर्ग केन्द्रीय कारागार में सजा काट रहे भिलाई कोसानगर उड़िया पारा निवासी सुन्दर जाल उम्र 30 वर्ष की आज सुबह मौत हो गई। जेल प्रशासन द्वारा कैदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए दुर्ग मरच्यूरी भिजवाया गया साथ ही मृतक कैदी के परिजनों को भी घटना से अवगत कराया गया। बताया जा रहा है कि जैसे ही यह जानकारी परिजनों को हुई वो तत्काल शवगृह पहुंच गए। मृतक के परिजनों ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगते हुए जांच कि मांग की है।
भ्रष्टाचार पर CM साय सख्त…कबाड़ में मिलीं नई किताबें, पाठ्य पुस्तक निगम GM सस्पेंड, ऐसे समझें पूरा मामला
दो दिन पहले ही मिले थे घर वाले
जेल में कैदी की मौत से नाराज मृतक के जीजा राज किशोर का कहना है कि दो दिन पहले ही कैदी की माँ उससे मिलने जेल में गई थी, तब उसे किसी तरह की कोई समस्या नहीं थी। जेल प्रबंधक की ओर से आज शुक्रवार सुबह कैदी की मौत की सूचना उन्हें दी गई। मृतक के जीजा ने कहा कि परिवार वालों को शव को देखने भी नहीं दिया गया और सीधे शवगृह ले आया गया। मौत किस वजह से हुई और क्या किसी तहर का कोई ट्रीटमेंट चल रहा था इस बात की भी कोई जानकारी परिवार वालों को जेल प्रशासन की ओर से नहीं दी गई। परिजनों का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष न्यायिक जांच होनी चाहिए जिससे मृतक को और उसके परिजनों को न्याय मिल सके। बता दें, जेल में बंद मृतक कैदी शादीसुदा था और उसके के दो बच्चे है।
हाईकोर्ट का फैसला कहा पुलिस के सामने दिए बयान को नहीं माना जा सकता सबूत, पढ़ें पूरी खबर