BHILAI NEWS. कल रात तक़रीबन 1 बजे तेज आंधी तूफ़ान से नेहरू नगर ईस्ट के एक घर में पेड़ गिर गया। इस भारी पेड़ के चपेट में आने से घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घर के लोगों ने बताया अचानक तेज हवा से घर के बगल में लगा नीलगिरी का पेड़ उखड़ कर घर के ऊपर गिर गया। जिससे घर की दीवार टूट गई, छत में छेद हो गया व अन्य दीवारों में दरारें आ गई है।
प्रशासन पर लापरवाही के आरोप
घर के लोगों ने पत्र दिखाते हुए कहा कि जुलाई में हमने पेड़ काटने को लेकर अपर कलेक्टर के नाम आवेदन लिखा था। लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई। नतीजन कल के तूफ़ान ने हमारा घर उजाड़ दिया। उन्होंने कहा अगर समय रहते पेड़ कट गये होते तो आज हमारा घर क्षतिग्रस्त नहीं होता।
चिटफंड के निवेशकों का जेल भरो आंदोलन, 500 से अधिक गिरफ्तार… जानिए पूरा मामला
दुर्ग संभाग में बारिश का एलर्ट
तेज गर्मी और उमस के बीच शनिवार देर रात से मौसम अचानक बदल चुका है। इसके चलते रात में रायपुर और दुर्ग जिले के कुछ क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई। हालांकि सुबह होते-होते फिर तेज धूप निकल आई है। इसके चलते एक बार फिर गर्मी बढ़ गई है। वहीं अगले 5 दिनों तक रायपुर, दुर्ग और कांकेर संभाग में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने व हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 23 सितंबर से फिर बस्तर संभाग के कई जिलों के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। जबकि शनिवार को प्रदेश में मानसून की सक्रियता सामान्य से कम रही