MUMBAI NEWS. बॉक्स ऑफिस में स्त्री 2 (Stree 2) का अपना जलवा बरकरार है। हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 को सिनेमाघरों में एक महीने से ज्यादा हो चुका है, फिर भी कमाल का प्रदर्शन कर रही है। अब छठे हफ्ते में ‘स्त्री 2’ की कमाई में भारी गिरावट भी देखी जा रही है। इसके बावजूद ये करोड़ों का ही दांव चल रही है। इसके साथ इसके कुल कलेक्शन में भी हर दिन इजाफा हो रहा है। श्रद्धा कपूर और राजकुमार की स्त्री 2 पिछले 41 दिनों से सिनेमाघरों में दर्शकों की फेवरेट बनी हुई है।
इस बीच तमाम फिल्में आई और चली गईं, लेकिन ‘स्त्री 2’ का कोई भी बाल बांका नहीं कर पाई। हालांकि अब लग रहा है कि ‘स्त्री 2’ का बॉक्स ऑफिस से एक छत्र राज खत्म होने वाला है। दरअसल, 27 सिंतबर को सिनेमाघरों में जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान स्टारर देवरा रिलीज हो रही है। ऐसे में स्त्री 2 की स्क्रीन्स कम हो जाएंगीं।वहीं दर्शकों के लिए भी अब इस एक महीने से ज्यादा पुरानी फिल्म की बजाय नई रिलीज चॉइस लिस्ट में होगी।
ये भी पढ़ें: फिर थमेंगे पहिए… इन स्टेशनों में चलेगा काम, इसलिए 9 मेमू स्पेशल ट्रेनें रद्द, इनका बदला गया रूट
स्त्री 2 ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्म किया है और इसी के साथ इसने कई बड़ी फिल्मों को धोबी पछाड़ भी दे दिया है। बता दें कि स्त्री 2 60 करोड़ के बजट में बनी फिल्म है और इसने अपनी लागत से 865 फीसदी ज्यादा कमाई कर ली है। इसी के साथ ये फिल्म ना केवल हिंदी की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है बल्कि ये 600 करोड़ के क्लब की भी शुरुआत कर चुकी है। वहीं स्त्री 2 ने अब नई रिलीज होने वाली फिल्मों के लिए ऐसा बेंचमार्क सेट कर दिया है जिसे पार करना बेहद मुश्किल होने वाला है।
ये भी पढ़ें: देशभर में बजा छत्तीसगढ़ पुलिस का डंका, इवेंट के पहले दिन ही GOLD पर कब्जा
एक रिपोर्ट के मुताबिक स्त्री 2 की पहले हफ्ते की कमाई 307.80 करोड़ रुपये, दूसरे हफ्ते का कलेक्शन 145.80 करोड़ रुपये, तीसरे हफ्ते का कारोबार 72.83 करोड़ रुपये, चौथे हफ्ते का बिजनेस 37.75 करोड़ रुपये और पांचवें हफ्ते का कारोबार 25.72 करोड़ रुपये रहा. वहीं छठे फ्राइडे फिल्म ने 5.20 करोड़, छठे शनिवार 3.80 करोड़, छठे रविवार 5.32 करोड़ और छठे सोमवार 1.50 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 605.72 करोड़ रुपये हो गया। ‘स्त्री 2’ ने रिलीज के छठे मंगलवार यानी 41वें दिन 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ‘स्त्री 2’ की 41 दिनों की कुल कमाई अब 606.97 करोड़ हो गई है।