RAIPUR NEWS. कोल स्कैम माले में जेल में बंद राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने दायर जमानत याचिका को मंजूरी दे दी है। अब सौम्या चौरसिया को जमानत मिल गई है। पिछले साल 2022 से जेल में बंद है। लगातार याचिकाएं खारिज होने के बाद अब जाकर जमानत मिली है। लेकिन अन्य कई प्रकरणों के कारण रिहाई नहीं मिलेगी।
बता दें, 2022 में कोयला घोटाले के मामले में राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सीएम की अवसर सचिव सौम्या चौरसिया बीते दो साल से जेल में बंद है। इसके साथ ही कोयला घेटोले मामले में सूर्यकांत तिवारी, आईएएस अधिकारी समीर बिश्नोई समेत कई प्रभावशाली भी जेल में बंद है। सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई थी।
ये भी पढ़ेंः शिक्षकों की कमी व शिक्षक भर्ती को लेकर हाईकोर्ट ने पूछा सरकार से सवाल, जानें पूरा मामला
जिसकी सुनवाई बुधवार जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जवल भुईया की बेंच में हुई। सुनवाई में सौम्या चौरसिया के लिए राहत की खबर है और उन्हें जमानत की मंजूरी मिल गई है। अंतरिम जमानत को मंजूरी सशर्त मिली है। हालांकि एसीबी और ईओ डब्ल्यू के दर्ज प्रकरणों की वजह से उन्हें फिलहाल जेल में ही रहना होगा।
इन शर्तों पर मिली है जमानत
सौम्या चौरसिया को सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त जमानत दी है। इस दौरान उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार बहाल ना करे। सौम्या गवाहों को प्रभावित नहीं करेंगी। ट्रायल कोर्ट के सामने पेश होती रहेंगी। पासपोर्ट ट्रायल कोर्ट के पास जमा रहेगा। बिना कोर्ट की अनुमति के देश नहीं छोड़ेंगी।