BALRAMPUR. बलरामपुर जिले में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए महिला डॉक्टर से घटना के बाद डॉक्टरों की सेफ्टी को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे। जिसे देखते हुए जिले के समस्त महिला डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है। साथ ही पर्याप्त सुरक्षाकर्मी, सीसीटीवी कैमरा लगाकर सुरक्षा के क्षेत्र में पहल की है। इसके अलावा महिला डॉक्टर और नर्स में साथ में चिली पाउडर भी रखेंगी।
ये भी पढ़ेंः हाईकोर्ट में सिपाही ने लगाई गुहार, गर्भवती पत्नी की देखभाल के लिए तबादला आदेश रोकने की मांग
कोलकाता में हुए महिला डॉक्टर का रेप और मर्डर की घटना के बाद बलरामपुर पुलिस की टीम ने महिला डॉक्टर्स और अधिकारियों के साथ ऑनलाइन मीटिंग की और सुरक्षा पर चर्चा किया। इस दौरान सभी लोगों को मिलाकर एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है जिसमें डॉक्टर्स और महिला स्टाफ के साथ पुलिस के बड़े अधिकारी इसमें जुड़े हुए हैं।
अगर उनके साथ कोई घटना हुआ है तो वे तत्काल उसकी जानकारी व्हाट्सएप से दे सकेंगी। इस पहल से महिला डॉक्टर्स काफी राहत मसहूस कर रही हैं और उनका मानना है कि ड्यूटी अब वे बेहतर तरीके से कर सकेंगी।
ये भी पढ़ेंः हाईकोर्ट ने लगाई सूचना आयोग के फैसले पर मुहर, PSC 2005 के परीक्षार्थी को देनी होगी उत्तरपुस्तिका, पढ़ें पूरी खबर
कोलकाता में हुए घटना के बाद बलरामपुर जिले में महिला डॉक्टर्स ने काफी प्रदर्शन किया था और अपनी सुरक्षा की मांग की थी।बलरामपुर पुलिस ने पहल करते हुए यह उपाय निकाला है जिससे कार्य सुचारू रूप से चल सके। एडिशनल एसपी ने बताया कि पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की यह संयुक्त कोशिश है और प्रतिदिन इस व्हाट्सएप ग्रुप की अलग से निगरानी की जा रही है। इसके अलावा अस्पताल में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगाना है साथ ही सिक्योरिटी गार्ड भी रखा जा रहा है। महिला डॉक्टर और नर्स को साथ में मिर्च पाउडर रखने की भी सलाह दी गई है।
कोलकाता कांड के बाद पूरे देश में एक भय का माहौल निर्मित हो गया है। हर जगह सुरक्षा की मांग उठने लगी थी। बलरामपुर जिले में छोटा ही लेकिन इस प्रयास से निश्चित तौर पर असर देखने को मिलेगा और महिला डॉक्टर बेखौफ होकर ड्यूटी कर सकेंगी।