KONDAGAON. कोण्डागांव के धान खरीदी केंद्र गिरोला में धान खरीदी के दौरान घोटाले का मामला निकलकर सामने आया है। विभागीय जांच में पाया गया है कि, धान खरीदी केंद्र गिरोला में 706.90 क्विंटल धान की फर्जी खरीदी की गई है। ऐसे में लैम्प्स मैनेजर संतोष साहू, गिरोला के धान खरीदी केंद्र प्रभारी बालनाथ दिवान और खरीदी केंद्र की कंप्यूटर ऑपरेटर सुश्री यामिनी पुजारी के विरुद्ध 420 आईपीसी की एफआईआर सिटी कोतवाली कोण्डागांव में दर्ज की गई है।
आपके काम की खबर…शराब ओवर रेटिंग पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, जांच के बाद 57 कर्मचारी बर्खास्त
धान खरीदी नोडल अधिकारी ललिता मरकाम ने सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस के पास लैम्प्स मैनेजर संतोष साहू, गिरोला के धान खरीदी केंद्र प्रभारी बालनाथ दिवान और खरीदी केंद्र की कंप्यूटर ऑपरेटर सुश्री यामिनी पुजारी के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।
नोडल अधिकारी ललित मरकाम के अनुसार विभागीय जांच में पाया गया है कि धान खरीदी खरीफ वर्ष 2023-24 में धान खरीदी केंद्र गिरोला में फर्जी तरीके से 706.90 क्विंटल धान की खरीदी की गई है। 706.90 क्विंटल धान की कीमत 15 लाख 55 हजार 830.70 रुपये है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस जुट चुकी है।
आपके काम की खबर…शराबी पिता ने 10 वर्षीय बेटे की गला दबाकर की हत्या, बेटी का भी धारदार हथियार रेता गला, खुद भी खाया जहर
गरीबों के राशन पर डाका डालने वालों की खैर नहीं: केदार कश्यप
इसके पहले बीते दिन वन मंत्री एवं जिला के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप के दिशा-निर्देश पर सुकमा जिले में राशन माफियाओ के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। स्थानीय लोगों से शिकायत मिल रही थी कि चिंतलनार इलाके के ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा दी जाने वाली फ्री राशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है। राशन माफिया गरीबों के हक का चावल डकार रहे हैं। शिकायत मिलने के पश्चात प्रभारी मंत्री केदार कश्यप के निर्देश पर सुकमा कलेक्टर ने टीम बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिए। जिस पर छापेमारी कार्रवाई की गई और भारी मात्रा में अमानक खाद्यान्न जब्त किए गए।
प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुशासन वाली सरकार है, जो गरीब कल्याण के कृत संकल्पित सरकार है। उन्होंने कहा कि गरीबों के पेट का निवाला छिनने वाले, गरीबों का राशन लूटने वाले लुटेरों को बक्शा नहीं जायेगा। सभी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस मामले में संलिप्त दो सेल्स मैन विजय हेमला और भीमसेन वेट्टी को पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया हैं वहीं अन्य फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए कलेक्टर और एसपी को निर्देशित किया गया है।